ऋषिकेश : लक्ष्मण झूला इलाके में गंगा नदी में हरियाणा निवासी ब्यक्ति का शव मिला गंगा किनारे, पुलिस जांच में जुटी

लक्ष्मणझूला/ऋषिकेश : लक्ष्मण झूला पुलिस के अनुसार शनिवार को दिन में 12:20 बजे सूचना मिली कि गंगा नदी में एक अज्ञात पुरुष का शव बह रहा है सूचना पर तत्काल थाना लक्ष्मण झूला से थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला जल पुलिस वह आपदा टीम के कर्मचारियों के साथ आवश्यक कार्य हेतु रवाना हुए.
भारी बरसात में कर्मचारी गणों के अथक प्रयास व रेस्क्यू करने के पश्चात मृतक के शव को पत्थरों के बीच से गंगा नदी में से बाहर निकाल कर शिनाख्त के प्रयास किए गए तो मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड के अनुसार मृतक का पता अनिल कुमार मित्तल पुत्र धन प्रकाश मित्तल निवासी मकान नंबर 77/4 सरस्वती शुगर मिल कॉलोनी यमुनानगर हरियाणा ज्ञात हुआ है.काफी जानकारी के पश्चात मृतक के लड़के आशु के मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ जिस पर मृतक के परिजनों को सूचना दी गई. सूचना पर मृतक के परिजन रवाना हो रहे हैं हरियाणा से. मृतक के शव को आवश्यक कार्रवाई व पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
पुलिस टीम-
वीरेंद्र रमोला थानाध्यक्ष थाना लक्ष्मण झूला
फायर सर्विस चालक दीपक चौहान
कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार
कांस्टेबल जल पुलिस रितेश
कांस्टेबल जल पुलिस उदित राठी
कांस्टेबल जल पुलिस अनुराग पाल
कांस्टेबल मुकेश
कांस्टेबल मुकेश
कांस्टेबल जल पुलिस रोहित
महिला कांस्टेबल 72 सरिता
होमगार्ड भरत लाल
गोताखोर भवानंद