ऋषिकेश : पूर्व दर्जा धारी राज्य मंत्री जयपाल जाटव के कार्यालय में सन्त शिरोमणि रविदास जी की जयंती मनाई गयी

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषियक्ष : हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी के पास आज संत आज शिरोमणि सन्त रविदास जी की जयंती मनाई गयी. पूर्व राज्य मंत्री जयपाल जाटव के कार्यालय पर उनके पुत्रों के द्वारा आज कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के शुभ अवसर पर दलित शोषित विकास मंच एवं कार्यालय संगठन सचिव कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड द्वारा पुरानी चुंगी अंबेडकर मार्किट हरिद्वार रोड पर हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई.

ALSO READ:  गुरु नानक जयंती पर आस्था और भक्ति से सराबोर नगर संकीर्तन, ऋषिकेश में दिखा अद्भुत उत्साह 

प्रवीण जाटव संगठन सचिव कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड एवं जतिन जाटव अध्यक्ष दलित शोषित विकास मंच उत्तराखण्ड भी इस दौरान रहे मौजूद. पूर्व राज्य मंत्री जयपाल जाटव हमेशा अपने कार्यलय में जयवंती मनाते रहे हैं. इस बार उनके निधन के बाद उनके पुत्रों ने उसी प्रथा को आगे बढ़ाया है. दलित समाज के लोगों ने एकत्रित हो कर रविदास जी की जयंती मनाई गई. वहीँ मौजूद उपस्थित ने इस दौरान संत शिरोमणि रवि दास की दी हुई शिक्षा पर चलने के लिए आह्वान किया गया. सभी ने कहा समाज को उनकी दी गयी शिक्षा का अनुसरण करना चाहिए.

ALSO READ:  मुख्यमंत्री धामी ने किया विकसित भारत यंग लीडर्स थीम पर आधारित राज्य युवा महोत्सव 2025- 26 का शुभारंभ

वहीँ इस मौके पर वहां पर उपस्थित रहे ऋषिकेश के प्रसिद्ध समाज सेवी और हर दिल अजीज आशुतोष शर्मा, पूर्व पार्षद मुकेश जाटव, सतीश जाटव, राजेंद्र पाल, हिमांशु, विकास तेगवाल,आकाश जाटव, प्रदीप जाटव, नवानी, विकास जाटव आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English