ऋषिकेश : सिंधी समाज के ईस्ट देव प्रभु झूलेलाल जी की जयंती धूम-धाम से मनाई गयी

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : शनिवार को सिन्धी समाज के इस्ट देव प्रभु झूलेलाल जी की जयन्ती चेटी-चंड सिंधी बिरादरी द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाई गयी. दोपहर में चेटी – चंड के शुभ अवसर पर जवाहर चौक पर जनता में कड़ी-चावल का प्रसाद वितरित किया गया।

वीडियो में देखिये सिंधी समाज का कार्यक्रम-

शाम को इस कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम बिरादरी के महासचिव कृष्ण कुमार सिन्धी के निवास पर प्रभु झूलेलाल जी की ज्योति प्रज्वलित की गयी।तत्पश्चात ज्योति व प्रभु झूलेलाल का बाहिराना साहब सिंधी समाज के लोग नाचते – गाते त्रिवेणी घाट परिसर ले गये। त्रिवेणी घाट परिसर में माँ गंगा के तट पर प्रभु झूलेलाल जी की प्रतिमा के समक्ष उनकी आरती व पल्लव साहब गाया गया तथा भव्य ज्योति विसर्जन किया गया,त्तथा श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के वित्त मन्त्री प्रेम चंद अग्रवाल ने भी झूलेलाल जी के समक्ष मत्था टेका व सिन्धी समाज को अपनी शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर सिन्धी समाज द्वारा सुखमनी जत्था के संयोजक गगनदीप बेदी,प्रसिद्ध भजन गायक ज्योति शर्मा व समाज सेवक सरदार हरिचरण सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

ALSO READ:  देश भर से पहुंचे पुरुष व महिला बॉडी बिल्डर्स ऋषिकेश, प्रतियोगिता शुरू

इस अवसर पर प्रमुख तौर पर प्रेम कुमार चंदानी,इंदर कुमार गोदवानी, सुरेंद्र पाहवा, कृष्ण कुमार इदनानी,विजय छाबड़ा,हीरालाल छाबड़ा, शिव मल्ल, राजकुमार,चन्दर मोहन नारंग, डॉ राज कुमार, भावना सिन्धी इदनानी,माया चंदानी, उषा छाबड़ा, अंजु पाहवा, आयुषि चिचड़ा,किरण कुकरेजा, सीमा खत्री,पंकज चंदानी, नीरज कुकरेजा, गौरव कुकरानी,गुलशन चंदानी, विनय आडवानी, मनोज छाबड़ा वन्य सिंधी समाज के लोग उपस्थित थे।

ALSO READ:  एम्स की संजीवनी (हेली एम्बुलेंस) लायी 2 गंभीर मरीजों को पहाड़ से

Related Articles

हिन्दी English