ऋषिकेश : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में 73वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्थान के डीन (एकेडमिक) प्रोफेसर मनोज गुप्ता ने ध्वजारोहण किया
ऋषिकेश : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में 73वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्थान के डीन (एकेडमिक) प्रोफेसर मनोज गुप्ता ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर महान स्वतंत्रता सैनानियों का भावपूर्ण स्मरण किया गया व गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई। एम्स प्रशासन ने आज जानकारी दी मीडिया को. इस अवसर पर उप निदेशक (प्रशासन) अच्युत रंजन मुखर्जी, एमएस अश्वनी कुमार दलाल, डीएचए ब्रिगेडियर प्रो. यूबी मिश्रा, प्रो. बीके बस्तिया, प्रो. कमर आजम, कुलसचिव राजीव चौधरी, एफए कमांडेंट पर्वत कुमार मिश्रा,नर्सिंग सुपरिटेंडेंट घेवर चंद आदि मौजूद थे। उधर गणतंत्र दिवस के अवसर पर राइफलमैन जसवंत सिंह रावत डीआरडीओ कोविड केयर सेंटर में एम्स के डीन प्रो. मनोज गुप्ता ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर प्रोफेसर एसके हांडू, डा. नम्रता गौर, डा. अमित त्यागी आदि मौजूद थे।