ऋषिकेश : THDC विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

ऋषिकेश : 26 जनवरी 2026 को 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कोतवाली ऋषिकेश परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उप महाप्रबंधक, टीएचडीसी ऋषिकेश हरिश्चंद्र उपाध्याय के द्वारा प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली ऋषिकेश के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कोतवाली ऋषिकेश में अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक, ईमानदारीपूर्वक एवं सराहनीय ढंग से निर्वहन करने वाले उपनिरीक्षक गण एवं कर्मचारी गण को सम्मानित किया गया। हरिश्चंद्र उपाध्याय द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। अपने संबोधन में उपाध्याय ने कहा कि कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार पुलिस कर्मियों का सम्मान समाज और विभाग दोनों के लिए प्रेरणास्रोत होता है। भविष्य में भी अच्छे एवं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निरंतर सम्मानित किया जाता रहेगा। गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर उन्होंने कोतवाली ऋषिकेश के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उक्त सम्मान समारोह के दौरान कोतवाली ऋषिकेश का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।





