ऋषिकेश :  तहसील दिवस: ग्रामीणों की समस्याओं पर एसडीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार 

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश: तहसील दिवस के अवसर पर गुमानीवाला क्षेत्र के ग्रामीण लोग भी तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने सालों से क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर एसडीएम के सामने गुहार लगाई। जिसके बाद एसडीएम ने सिंचाई और पीडब्लयूडी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तय समय सीमा के अंदर कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये।
इस मौके पर ग्रामीण लालमणि रतूड़ी ने कहा कि 2019-2020 में गुमानीवाला स्थित कैनाल रोड का पुननिर्माण किया गया था। लेकिन खराब गुणवत्ता के कारण कुछ महीने बाद ही सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा तत्कालीन उपजिलाधिकारी औऱ संबंधित विभाग को भी दी गई, जिस पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद से यह मार्ग लगातार दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण अक्सर दोपहिया वाहन गिरते रहते हैं। वहीं बरसात में पैदल चलने वालों के लिए भी यह सड़क मुसीबत बनी हुई है।वहीं उपजिलाधिकारी ने इस समस्या को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को समय सीमा के अंदर जल्द से जल्द सड़क की मरहम्त का कार्य पूरा करने के निर्देश दे दिये हैं। इस मौके पर रमेश राणा, विनोद राणा, प्रतिभा देवी, चंद्रकला देवी, गीता राणा, प्रेमलाल बच्चन, लाल पुरुषोत्तम आर्य आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English