शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर ऋषिकेश के शिक्षक नरेन्द्र खुराना हुए सम्मानित



ऋषिकेश।नवगठित श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ऋषिकेश इकाई ने पूर्णानंद घाट पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर शिक्षकों के सम्मान में विशेष गंगा आरती की गई।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज आवास विकास के वाणिज्य प्रवक्ता नरेन्द्र खुराना को सम्मानित किया गया।खास बात यह रही कि नरेन्द्र खुराना अब तक 108 से अधिक सम्मानों से नवाजे जा चुके हैं और शिक्षा जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके हैं।
यूनियन अध्यक्ष राजीव खत्री ने कहा – “शिक्षक समाज के वास्तविक निर्माता होते हैं, वे आने वाली पीढ़ियों को सही दिशा दिखाते हैं।”इस मौके पर शिक्षक रंजन अंथवाल, विनोद भट्ट, शिक्षिका हेमा चमोली और अंजलि को भी शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।समारोह में यूनियन के पूर्व अध्यक्ष आलोक पंवार, राव राशिद, दिनेश सुरियाल, सूरजमणि सिल्सवाल, डॉ. ज्योति शर्मा, आचार्य सोनिया राज सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।