ऋषिकेश : शिक्षक नरेन्द्र खुराना ” इंटरनेशनल ह्यूमैनिटी अवार्ड 2023″ से नवाजे गए

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : जाने माने शिक्षक नरेन्द्र खुराना द्वारा किए जा रहे समाज व शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट कार्यों के लिए “इंटरनेशनल ह्यूमैनिटी अवार्ड 2023” सनराइज कोचिंग सेन्टर गोरखपुर,यूपी द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है।

सम्मान प्राप्त करने पर शिक्षक नरेन्द्र खुराना ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए एक प्रेरणारूपी शस्त्र का कार्य करता है, जिसके परिणाम स्वरूप में यह सब समाज व अपने छात्र छात्राओं के लिए कर पाता हूं,साथ ही उन्होंने कहा कि यह सम्मान का श्रेय मुझको नहीं बल्कि मेरे विधार्थियो व गुरुओं परिवार एवम मित्रो को जाता है जिनके आशीर्वाद व प्रेरणा स्वरूप अब तक अनेकों प्रशस्ति पत्र मिले हैं।आपको बता दे कि शिक्षक नरेन्द्र खुराना पहले भी कई बार अनेकों संगठनों द्वारा सम्मानित हो चुके है व कई अलाभकारी संस्थाओं में मीडिया प्रभारी के रूप में भी कार्यरत है , व सामाजिक गतिविधियों में प्रतिभाग करते रहते हैं।

ALSO READ:  ऋषिकेश :उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की मांग, पंचायत चुनाव करवाने का यह समय ठीक नहीं सरकार सोचे इस पर...भूमाफिया के खिलाफ भी सीबीआई जांच हो

उन्हें यह सम्मान समाज में एक नई अलख जगाने तथा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बेहतरीन व उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया है ।इस पर श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डी.बी. एस रावत श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के वाणिज्य प्रवक्ता नवीनचंद मैंदोला श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के वर्तमान प्रधानाचार्य मेजर गोविन्द सिंह रावत व उमाकांत पंत प्रधानाचार्य (स.व.म.इ.का.आ.ऋषिकेश), उतरांचल पंजाबी महासभा ऋषिकेश युवा इकाई के अध्यक्ष गगनदीप बेदी, समाजसेवी सीमा रानी, आशा शुक्ला,माधवी गुप्ता, हरीचरण व अनेकों सामाजिक प्रतिष्ठत व्यक्तियो ने नरेन्द्र खुराना को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Related Articles

हिन्दी English