ऋषिकेश : स्वच्छ सर्वेक्षण 2023-निगम सभागार में स्वच्छता कार्मिकों का “स्वच्छता प्रशिक्षण एवं कार्यशाला” का हुआ आयोजन, नगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त की मौजूदगी में

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : बुधवार को नगर निगम स्वर्ण जयंती सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत स्वच्छता कार्मिकों का स्वच्छता प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल द्वारा की गई. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ गिरीश लखेडा (प्रोफेसर ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय) द्वारा स्वच्छता के लिए सभी सफाई नायक और सभी पर्यावरण मित्रों को सम्बोधित किया गया। उन्हे सार्वजनिक स्वच्छता के साथ व्यक्तिगत स्वच्छता एवं स्वस्थ जीवन का महत्व समझाया।

ALSO READ:  देहरादून : सरकार की लापरवाही ने श्रद्धालुओं की जान जोखिम में डाली : करन माहरा, CS को सौंपा ज्ञापन

नगर आयुक्त राहुल गोयल ने कर्मचारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण में जुट जाने का आह्वाहन करते हुए उन्हें हर आवश्यक सामग्री, सुरक्षा उपकरण एवम सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कार्यशाला में होम कम्पोस्टिंग, पर्सनल हाइजीन, सोर्स सेग्रिगेशन तथा स्वच्छता एप के फायदों एवं महत्व पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान कार्य शाला में अभिषेक भट्ट, लवीश नौटियाल, अमीषा एवं हिमाशी बिष्ट ने स्वच्छता गीत एवं कविता प्रस्तुति से कार्मिकों को स्वच्छता के प्रति भावुकता एवं संवेदनाओं को जागृत करने का काम किया।कार्यशाला का संचालन सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट द्वारा किया गया। कार्यशाला को जीरो प्लास्टिक वेस्ट आयोजन के रूप में आयोजित लिए भी जागरूक किया गया. साथ ही आयोजन में सभी सामग्री क्रॉकरी एवं डिस्पोजल नॉन्बप्लास्टिक इस्तेमाल किए गए।

ALSO READ:  उम्र 81 और फिटनेस क्या गजब की अब दूसरों को भी दिखे रहे हैं राह रणवीर सिंह रावत

कार्यशाला में सहायक नगर आयुक्त महोदय चंद्रकांत भट्ट, डोर टू डोर ऋषिकेश वेस्ट मैनेजमेंट से शशांक सिंह स्वच्छ सर्वेक्षण आईईसी सलाहकार जैन काजी,सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल ,सफाई नायक नरेश खेरवाल, तीरथ बिरला, जितेंद्र भंडारी, सुरेंदर, अमित कुमार, महेंद्र कुमार, सुभाष चौहान, विक्रम डोगरा, राजेश डोगरा आदि के साथ-साथ अलग अलग सर्कलों से पर्यावरण मित्र भी उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English