ऋषिकेश SVM पहुंचे भौतिक विज्ञान प्रयोगात्मक परीक्षा के सफल संचालन पर परीक्षक का हुआ स्वागत

ऋषिकेश : राजकीय इंटर कॉलेज भोगपुर, लक्सर से पधारे भौतिक विज्ञान प्रवक्ता अवधेश कुमार ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आवास विकास ऋषिकेश में भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा के परीक्षक के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा उनका अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।

अपने उद्बोधन में परीक्षक अवधेश कुमार ने भौतिक विज्ञान को तर्क, प्रयोग और जीवन से जुड़ा विषय बताते हुए विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक कार्यों में सावधानी, स्पष्ट अवधारणाओं और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय के सुव्यवस्थित प्रयोगशाला प्रबंधन एवं अनुशासित परीक्षा संचालन की सराहना की।कार्यक्रम के दौरान वीरेंद्र कंसवाल, रामगोपाल रतूड़ी, नरेन्द्र खुराना एवं रीना पाटिल की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने परीक्षक का स्वागत करते हुए परीक्षा प्रक्रिया के सफल आयोजन की कामना की।



