ऋषिकेष : एस. वी. एम आवास विकास में पुर्नगठित नई प्रबंध समिति की हुई परिचयात्मक बैठक


ऋषिकेश : आवास विकास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नई प्रबंध समिति पुनर्गठन हो चुकी है । आपको बता दि कि ऋषिकेश का प्रतिष्ठित इण्टर कालेज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास में नई प्रबंध समिति की प्रथम बैठक परिचय के दृष्टिकोण व विद्यालय के महत्वपूर्ण विषयों से ओत प्रोत रही। जिसके मध्यनजर विद्यालय के प्रबन्धक प्रो. गौरव वार्ष्णेय व अध्यक्ष शशि कंडवाल व प्रबंध समिति एवं सभी पदाधिकारियो ने संयुक्त रूप से एक सुर में विद्यालय के सर्वांगीण विकास एवं विद्यालय हित व समय समय पर छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए समय समय पर बैठक चिंतन आवश्यक है। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत एवं मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि विद्याभारती योजनानुसार तीन वर्ष के लिए 20 फरवरी 2025 से नई प्रबंध समिति प्रभावी हो गई है।
वरिष्ठ आचार्य रामगोपाल रतूड़ी द्वारा सभी का परिचय करवाया गया। बैठक में प्रबंधक प्रो. गौरव वार्ष्णेय, अध्यक्ष शशि कंडवाल ,कोषाध्यक्ष गगन माथुर ,सह प्रबंधक मदन वालिया, संरक्षक अनिल मित्तल,उपाध्यक्ष नवल कपूर ,सदस्य डॉ.नमन चंद्रा, डॉ. स्मृति अरोड़ा ,कुसुम भट्ट ,पार्थ शर्मा, डॉ.गिरीश मिश्रा , मनीष बिजलवांन, मीरा रतूड़ी, प्रधानाचार्य उमाकांत पंत,नागेंद्र पोखरियाल, राम गोपाल रतूड़ी , वैभव गोयल, विवेक टंडन, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नंद किशोर भट्ट ,वरिष्ठ आचार्य वीरेंद्र कंसवाल उपस्थित रहे।