ऋषिकेश : SVM आवास विकास में हाईस्कूल की मेरिट में आए विद्यालय के तीन होनहारों को की हौसला अफजाई


- हाईस्कूल की मेरिट में आए विद्यालय के तीन होनहारों को की हौसला अफजाई
ऋषिकेश -आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी के निदेशक एवं विद्याभारती के अनेकों दायित्वों का निर्वहन कर रहे राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय एवं कॉलेज के प्रिंसिपल उमाकांत पंत एवं वाइस प्रिंसिपल नागेन्द्र पोखरियाल व वरिष्ठ शिक्षक वीरेन्द्र कंसवाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम में राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय द्वारा मेरिट में रहे 20 वे स्थान पर लोकेश पंत एवं गौरव तिवारी व 24 वे स्थान पर रहे अभिनव राणा को अंग वस्त्र व मेडल पहनाकर ओर उपहार देकर उनकी हौसला अफजाई की गई ।मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल उमाकांत पंत ने छात्र छात्राओं को कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्र छात्राओं को अवश्य ही प्रेरणा मिलेगी और अगले वर्ष अधिक से अधिक विद्यार्थी बोर्ड की मेरिट में अपनी जगह बनाएंगे।साथ ही विद्यालय परिवार द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट की शोक सभा का आयोजन भी किया गया।इस अवसर पर मीनाक्षी उनियाल, सुहानी सेमवाल ,अनिल भंडारी ,विनय सेमवाल,राजेश बडोला,प्रवेश कुमार एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।