ऋषिकेश : किसी को भी समर्थन दो, वोट दो उसका निजी मत वह स्वतंत्र है…प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक में अहम फैसला
ब्यापारियों का अहम फैसला हो सकता है प्रभावी, पहली बार इस तरह का फैसला हुआ बैठक में
ऋषिकेश : बुधवार को प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की एक अति आवश्यक बैठक घाट रोड पर एक अहम बैठक हुई. विषय था आगामी 14 फ़रवरी को किसे समर्थन दिया किसे वोट किया जाए ? बैठक घाट रोड स्थित संरक्षक केवल कृष्ण लांबा के प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई. जिसमें इस बार एक अहम निर्णय लिया गया कि आगामी 14 फरवरी को होने वाले उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में समर्थन के संबंध में गहन विचार विमर्श हुआ।
अंत में सर्वसम्मति से विचार आया कि प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल में सभी दलों के समर्थक सदस्य एवं पदाधिकारी भी है। यदि प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के द्वारा किसी प्रत्याशी अथवा दल विशेष को समर्थन का आवाहन किया जाएगा तो कुछ साथी अपने इच्छित प्रत्याशी का समर्थन अथवा विरोध या सम्बंधित कोई भी कार्य खुले तौर पर नहीं कर पाएंगे. यदि प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की ओर से किसी पार्टी अथवा प्रत्याशी विशेष के संबंध में व्हिप जारी होता है और सदस्य उस व्हिप के विपरीत जाता है तो संगठन में अनुशासनहीनता का कारण बनेगा. वास्तविकता यह है कि हमारे सम्मानित सदस्य के मूल अधिकार का भी हनन होगा।
सूत्रों की माने तो कई लोगों एक दल या प्रत्याशी को समर्थन दे दिया था, फिर उसी संगठन के दूसरे लोगों ने दूसरे दल या प्रत्याशी को समर्थन दे दिया. ऐसे में संगठन की क्या भूमिका रह गयी ?या अगर किसी पदाधिकारी ने बोल दिया इसको समर्थन करेंगे और मत किसी और को दे दिया तो ? उस स्थित में पारदर्शिता या भरोसे वाली बात नहीं रह जाएगी.आपको बता दें बाजार का चुनाव ब्यापारी वर्ग काफी प्रभावित करता है. ऐसे में हर दल और प्रयत्यशी ब्यापारियों के पास हाथ जोड़ता है. यह फैसला ‘परिवर्तन’ की तरफ ले जायेगा अब परिवर्तन कैसा होगा, किस रूप में होगा यह 10 मार्च को सबके सामने आ जायेगा.
बैठक में गम्भीरता पूर्वक विचार विमर्श एवं गहन मंत्रणा के उपरान्त सर्व सम्मति से निर्णय पारित हुआ कि प्रत्येक सदस्य अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग करते हुए अपने इच्छित प्रत्याशी एव दल को खुल कर समर्थन करे क्योंकि व्यापार मण्डल को व्यापारी हित में सरकार किसी की भी बने कार्य करना होता है एवं चुनाव में मतदान उसका अपना निजि मत है। यह उसका मौलिक अधिकार भी है. कोई उस पर थोप नहीं सकता. बेशक वह किसी संगठन से जुड़ा हुआ हो. इस बात इस तरह के फैसले से कई दलों के प्रत्याशियों के पेट में दर्द होना निश्चित है. ऐसे में राजनीतिक पड़ितों की मानें तो परिवर्तन के तौर पर इस फैसले को देखा जा सकता है.
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने की. बैठक में उपस्थिति निम्न प्रकार रही- नगर संरक्षककेवल कृष्ण लांबा, कपिल गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम कुमार कश्यप, उपाध्यक्ष सौरभ गर्ग, महामंत्री हर्षित गुप्ता, मीडिया प्रभारी नारायण कक्कड़, कोषाध्यक्ष हरीश गावड़ी, अध्यक्ष युवा व्यापार मण्डल सुमित बाली, सदस्यता प्रभारी राजीव कालड़ा, आदि उपस्थित रहे। अंत में सभी ने मतदान करने की शपथ भी ली।