ऋषिकेश : इतनी बड़ी मशीन घुसा दी टैक्स चोरी के बाद उत्तराखंड में, नहीं बच पायी ARTO की नजर से, करी सीज..जानें मामला

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : गजब हाल है…इतनी बड़ी मशीन वो भी बिन टैक्स चुकाए. महाराष्ट्र से ऋषिकेश पहुँच गयी. ARTO (एन्फोर्समेंट) मोहित कोठारी के मुताबिक़, यह क्रेन टैक्स जमा न होने पर सीज की गयी है. सरकार को लाखों का नुक्सान हुआ है. यह  क्रेन सीज  की गई है.  क्रेन पर 1, 25000 (एक लाख पच्चीस  हजार) रुपये का जुर्माना लगाया गया है. क्रेन पर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर उकेरी गयी है. क्रेन का नंबर है  MH43C G5907. क्रेन में लिखा हुआ है सनी गुरुदास्पुरिया.
ARTO प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि  दौरान नेपाली फार्म के पास महाराष्ट्र के नंबर की यह क्रेन है.   क्रेन को रोका गया तो  क्रेन  के चालक से उत्तराखंड में प्रवेश के संबंध में  टैक्स की जानकारी पूछी गई.  तो वह बात नहीं पाया. कोठारी ने बताया, क्रेन को छुड़ाने के लिए उसके स्वामी को  जुर्माने की  राशि जमा करनी होगी. साथ ही  टैक्स भी  जमा करना होगा. तभी क्रेन छूटेगी. अमूमन हर ब्यक्ति आम वाहनों पर नजर रखता है. ऐसे में ARTO ने यह क्रेन रोक कर चेक कर सरकार को लाखों रुपये का टैक्स चोरी के मामले में कार्रवाई की है और सरकार को लाखों रुपये की  राजस्व प्राप्ति होगी तभी क्रेन यहाँ से छूटेगी.
उधर परिवहन विभाग की टीम ने बिना फिटनेस और बिना टैक्स की  संचालित हो रही टाटा सुमो पर 27000 रुपए का जुर्माना लगाया है. एआरटीओ ने बताया कि यह टाटा सूमा  राफ्टिंग के कार्यों में संचालित की जा रही थी. उन्होंने  बताया सीज  किए गए सभी छह वाहन ARTO कार्यालय परिसर में खड़े किए गए हैं.  बाकी अन्य 10 वाहन स्वामियों से चालान की धनराशि वसूलकर उन्हें छोड़ दिया गया.. क्रेन के स्वामी  पर टैक्स  जमा ना होने पर कुल 1, 25000 का जुर्माना किया है. परिवहन विभाग ने कुल  16 वाहनों का चालान किया है.  इनमें से 6 सीज  भी किए गए हैं. परिवहन विभाग का  चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Related Articles

हिन्दी English