ऋषिकेश : भाजपा देहरादून द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आज सफलता पूर्वक हुआ समापन, मदन कौशिक रहे प्रमुख वक्ता

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : भारतीय जनता पार्टी देहरादून द्वारा मानव चेतना केंद्र ऋषिकेश में आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आज सफलता पूर्वक समापन हुआ।समापन के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक रहे वक्ता,  समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

देश ही नही विदेशी भी हमारी ताकत का लोहा मान रहे हैं। ये भारत की ताकत का ही प्रभाव है कि यूक्रेन रसिया युद्ध के दौरान जो बच्चा भारत का झंडा लेकर निकला उसको रोका नही गया यहाँ तक कि पाकिस्तान वाले भी भारत का ही झंडा लेकर अपने देश पहुँचे । इसके अलावा आतंकवाद पर कोई देश कुछ नही बोलता था आज मोदी जी की पहल के बाद सारे देश आतंकवाद की एक ही सुर में बुराई कर रहे हैं। इसके अलावा कोरोना काल मे देश में वेक्सीन का निर्माण करके विदेशो को भी मदद पहुचाना भारत को गौरव प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि दुनिया को साथ लेकर चलने की ताकत अगर किसी मे है तो वो भारत मे है भारत जल्द ही विश्वगुरु बनने की राह पर अग्रसर हो रहा है।सत्र की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर ने की।

ALSO READ:  कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव ने जनसंपर्क से पूर्व स्व० इंद्रमणि बडोनी व गौरा देवी  की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

प्रशिक्षण वर्ग में आज तीन सत्र आयोजित किये गए। प्रथम सत्र में प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति को समाप्त करने का कितना ही प्रयास किया गया किन्तु गुरु तेगबहादुर व गुरुगोविंद सिंह जैसे महापुरुषों ने स्वयं को बलिदान कर दिया पर सनातन संस्कृति को जीवित रखा।द्वितीय सत्र में पूर्व राज्य मंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि सर्वग्राही,सर्वव्यापी तथा सर्वस्पर्शी संगठन खड़ा करना हमारा कर्तव्य होना चाहिए । कार्यकर्ता में परस्पर सहयोग की भावना होनी चाहिए।

ALSO READ:  भवाली में विधायक सरिता आर्य ने किया भाजपा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

प्रशिक्षण वर्ग में संचालन जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल व अरुण मित्तल ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाई, विकास नगर पालिका अध्यक्ष शांति जुवठा,देवेंद्र दत्त सकलानी,धनदेश उनियाल,संदीप गुप्ता,सम्पूर्ण सिंह रावत,मठोर सिंह, विनोद कश्यप, पंकज शर्मा, राजेश जुगलान,नीलम चमोली,प्रदीप नेगी,संतोष रावत,संजय शास्त्री,दिनेश सती,अशोकराज पंवार,राजेन्द्र मनवाल, राजकुमार राज,मंजू नेगी,सरिता जोशी सहित सभी अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English