ऋषिकेश : सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी विवाद मामला, 23 के खिलाफ FIR कराने वाले का आया पक्ष, बोले UCC कैंप के बहाने तोड़े ताले, CCTV

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : बनखंडी स्थित सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी विवाद मामले में 23 के खिलाफ FIR कराने वाले  पक्ष ने भी आरोप लगाए हैं जिसमें कहा गया है.  UCC कैंप के बहाने तोड़े ताले, CCTV…रविवार को कोतवाली का घेराव  करने पहुंचे एक  पक्ष ने जब 23 लोगों के खिलाफ FIR वापस लेने की मांग को लेकर कोतवाली का घेराव किया तो, दूसरा पक्ष जो अपने आप को सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी का अध्यक्ष और महामंत्री होने का दावा करते हैं. उनका भी पक्ष आया मीडिया के सामने. अध्यक्ष विनोद पाल और महामंत्री हरीश तिवाड़ी के मुताबिक़  UCC कैंप लगाने के बहाने ताले तोड़े गए, CCTV तोड़े गए. धमकी देने का भी लगाया आरोप.  पुलिस पर भी लगाए आरोप. साथ ही प्रेस रिलीज जारी अपना पक्ष भी रखा गया है. साथ ही सवाल भी उठाये हैं  …जो इस प्रकार है —

ALSO READ:  मंत्री सुबोध को मुख्यमंत्री धामी ने संसदीय कार्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार सौंपा


सवाल जो उठाये हैं वे इस प्रकार हैं —

Related Articles

हिन्दी English