ऋषिकेश :उत्तराखंड सरकार की ओर से मेधावी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक तोहफ़ा – सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों को मिलेगी 1,35,000 की राशि, दिया जायेगा कमला नेहरू पुरस्कार

- विद्यालय हो तो ऐसा…जो संस्कार के साथ साथ शिक्षा भी दे रहा है विद्यार्थियों को
- अब सरकार भी आगे आयी प्रोत्साहन देते हुए विद्यालय को कुल ₹1,35,000 की राशि स्वीकृत हुई है

उमाकांत पन्त, प्रधानाचार्य
ऋषिकेश : उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित कमला नेहरू पुरस्कार योजना के अंतर्गत इस वर्ष सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास, ऋषिकेश के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इस योजना के तहत विद्यालय को कुल ₹1,35,000 की राशि स्वीकृत हुई है, जिसे हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की माताओं को प्रदान किया जाएगा।यह पुरस्कार विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के सम्मान में दिया जाता है जिन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में निर्धारित प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। इसके अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों की माताओं को प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया जाता है, ताकि मातृशक्ति की भूमिका एवं योगदान का सम्मान समाज में स्थापित हो सके।
विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सम्मान जल्द ही विद्यालय स्तर पर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने इसे विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षक वर्ग के सामूहिक परिश्रम का परिणाम बताते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल विद्यालय के लिए गर्व का विषय है बल्कि छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।उन्होंने इस अवसर पर चयनित सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी विद्यालय के विद्यार्थी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे।




