ऋषिकेश : संगठन को मजबूती देते हुए उक्रांद (UKD) ने 14 वार्डों के प्रभारी नियुक्त किये, आगामी चुनाव को लेकर कवायद तेज

ऋषिकेश : उत्तराखंड क्रांति दल ऋषिकेश महानगर का कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को वीरभद्र रोड स्थित 20 बीघा क्षेत्र में उपेंद्र सकलानी की अध्यक्षता में हुआ. सम्मेलन में ऋषिकेश महानगर के चुनाव के संदर्भ में विभिन्न वक्ताओं ने आगामी चुनाव योजना के परिपेक्ष में अपने अपने विचार रखे. सर्वप्रथम केंद्रीय महामंत्री (संगठन) मोहन सिंह असवाल ने कहा के संगठन ही पार्टी की रीड की हड्डी होती है. संगठन मजबूत होगा तो ही चुनाव में पार्टी जीत हासिल करेगी और शीघ्र पार्टी के सभी वादों में प्रभारी नियुक्त किए जाने हैं.
उक्रांद ने बुधवार को 14 वार्डों के प्रभारी नियुक्त किए हैं. ओबीसी प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष सेवक सिंह राणा ने कहा है कि उत्तराखंड क्रांति दल ही एकमात्र ऐसा दल है जिसने उत्तराखंड राज्य की प्रथम लड़ाई लड़ी और जीती भी. पुनः सभी लोगों को संगठित होकर दल के लिए एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है. सौरभ थपलियाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि सभी जाति वर्ग के लोगों को अपने युवा पीढ़ी को देखते हुए संगठित होकर क्षेत्रीय पार्टी के साथ जोड़ना चाहिए. हरिद्वार से केंद्रीय अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ सुमित अरोड़ा ने कहा है कि सभी व्यापारी अपने अपने स्तर पर पार्टी की रीति नीति के अनुसार संगठन की संरचना बनाएंगे. संगठन को आर्थिक रूप से भी मजबूत करेंगे. रिटायर्ड प्रधानाचार्य और यूकेडी के पूर्व में महामंत्री संजीव ने कहा है की दल को जन-जन तक समझाने की नितांत आवश्यकता है.
आज चुने गए प्रभारियों में विनोद नौटियाल, सेवक सिंह राणा, विमल नौटियाल, दीपक चौहान, गुलाब सिंह रावत, शकुंतला कालोड़ा, अमित कोठारी, उपेंद्र सकलानी, रीना भारद्वाज, युद्धवीर सिंह चौहान, सुनील बिष्ट, सौरव सेमवाल, विकास कुमार, शिवम सक्सेना को प्रभारी चुना गया। कार्यक्रम के दरुआन यूकेडी ने नेशनल अवार्ड विजेता बॉडी बिल्डर्स बॉडी आंचल बिष्ट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में उपस्थित नवीन अग्रवाल, बलवीर सिंह नेगी, पुष्पा नेगी, उषा असवाल, गंगा प्रसाद सेमल्टी, कुंवर सिंह राणा, मनोरमा चमोली, राजन रावत आदि उक्रांद के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी रहे मौजूद.