ऋषिकेश: फिर लगाने लगे हैं रेहड़ी पटरी एम्स के पास जीरो जोन में, पुलिस ने किये चालान


ऋषिकेश : एम्स के पास जीरो जोन में फिर लगने लगी हैं रेहड़ी पटरी. बुधवार को पुलिस ने उनके चालान काटे. स्थानीय पार्षद सुरेन्द्र सिंह नेगी सूरी ने बताया, शिवाजी नगर मुख्य द्वार के समीप जीरो जोन में नए आये एम्स प्रभारी निरिक्षक साहिल वशिष्ठ व उनके सहयोगी सिपाहियों नें क़ानून अनुपालन हेतु चालानी कार्यवाही अम्ल में लायी. आपको बता दें, शिवाजी नगर गेट के पास अक्सर सड़क दुर्घटना और अब्वय्स्था का आलम रहता है. कुछ दिन पहले इसी जीरो जोन से पुलिस और नगर निगम टीम अतिक्रमण हटाने गयी थी.

हिम्मत देखिये, अतिक्रमण कारियों ने पुलिस और नगर निगम टीम पर दाल फैंक दी थी. उसके बाद पुलिस प्रशासन चार महिलाओं को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गए थे. बताया जा रहा है, अतिक्रमण की आड़ में महिलाओं को आगे कर देते हैं. ऊपर से गाली गलौज, झगडा करने पर उतारू रहते थे अतिक्रमणकारी. ऊपर से धमकी देते थे जो करना है कर लो….स्थानीय लोगों के अनुसार, अधिकतर इसमें दूसरे राज्यों से आये हुए लोग हैं. जो अतिक्रमण करते हैं फिर धमकी भी देते हैं. आये दिन झगडा करने पर आमदा रहते हैं. रोजी रोटी के नाम पर रोज एक रेहड़ी पटरी लग जाती थी. नेगी के मुताबिक़, यहाँ पर कोई रेहड़ी पटरी नहीं लगने दी जाएगी. चलानी कार्रवाई का हम स्वागत करते हैं. पुलिस का इस्तकबाल रहेगा तो अच्छा रहेगा. ब्यवस्था बनी रहेगी. एक बात साफ़ है, अगर पुलिस और निगम प्रशासन शख्त हुआ तो किसी की हिम्मत नहीं है अतिक्रमण कर ले.