ऋषिकेश : गली तंग और बहुमंजिला इमारत के लिए बिजली की हाई टेंशन तार डालने का विरोध


ऋषिकेश : आज वीरभद्र मार्ग स्टेडिया गली नंबर 4 के स्थानीय नागरिकों द्वारा 8 फूटी की तंग गली मे बहु मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग स्वामियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विद्युत विभाग गुंडई से हाई टेंशन तार डालने का प्रयास निरंतर करता आया है जिसको जनता द्वारा विरोध कर पूर्व में भी रुकवाया गया विद्युत विभाग की मनमानी के खिलाफ जनता ने विद्युत विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया जब भी विद्युत विभाग हाई टेंशन तार डालने का प्रयास करेगा जनता विभाग का उग्र विरोध करेगी ।
गंगा सेवा रक्षा दल अध्यक्ष पंडित नरेंद्र शर्मा ने कहा.. नगर की तंग गलियों में कमर्शियल बहु मंजिला इमारतें बनाए जाने का पूर्ण रूप से विरोध किया जाएगा! पूंजी पतियों की सुविधा के अनुसार तंग गलियों में हाई टेंशन तार के प्रभाव से स्थानीय नागरिकों की जान माल का निरंतर बना रहेगा जिसका विरोध स्थानीय नागरिक के साथ मिलकर गंगा सेवा रक्षा दल को करना पड़ेगा तो संगठन सदैव उनके साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़ा हुआ है। विरोध करने वालों में आशा देवी बिना सिंह नूतन राजपूत पवन राजपूत विक्रांत सिंह राजीव राणा अरविंद भंडारी सचिन कुमार श्रद्धा जी देवेंद्र मंडोला आदि आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।