ऋषिकेश : राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल पहुंची नंदोत्सव में हुआ स्वागत



ऋषिकेश :मनीराम मार्ग स्थित श्री दुर्गा शक्ति मंदिर मे नंदोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल भी कार्यक्रम में पहुंची. उन्हें समिति ने मोमेंटो और ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया गया. नंदोत्सव में दिल्ली के प्रसिद्ध भजन गायक केशव चौधरी ने ठाकुर जी का गुणगान किया. उन्होंने नंद जी के अंगना मे बज रही आज बधाई, राधे रानी को प्यारो नंदलाल, हम हो गये राधा रानी के आदि भजन प्रस्तुत किये. ज्सिमें सैकड़ों श्रद्धांलु देर रात तक झूमते नजर आये । इस दौरान ठाकुर जी को 56 भोग लगाया गया । मंगल आरती के बाद भंडारा आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम मे मंदिर समिति अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा ,महामंत्री पं ज्योति शर्मा, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, रमन नारंग, अनिल विरमानी, चंद्र बजाज, नीतू जुनेजा, मीनू अरोड़ा, रूबी गाबा, राजेश रावल, प्रदीप कोहली, मदन मोहन शर्मा, गगनदीप बेदी, अनिल मेहरा, पंकज चावला, जेतेन्द्र आनंद, अजय ब्रेजा, चंद्रभान भाटिया, कमलेश रानी, गोल्डी ब्रेजा, मीरा अग्रवाल, राजेश अरोड़ा, चंद्र विरवानी, मीनू मल्होत्रा सहित तमाम श्रद्धालुजंन उपस्थित थे ।