ऋषिकेश : राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने दी प्रशांत भट्ट को बधाई घर जा कर, NDA परीक्षा पास करने पर

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने दी 20 बीघा गली नंबर 9 में रहने वाले प्रशांत भट्ट को बधाई  दी घर पर  जा कर NDA परीक्षा पास करने के बाद. जेपी भट्ट के पुत्र ने हाल ही में NDA की परीक्षा पास कर देवभूमि का नाम रोशन किया है. इस अवसर पर मीरा नगर की नि. वर्तमान पार्षद सुंदरी कंडवाल भी मौजूद रहीं.

राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने ख़ुशी जाहिर करते हुए भट्ट परिवार को बधाई दी. साथ ही कहा युवा हमारे राज्य के आगे बढ़ेंगे तो अन्य युवाओं के लिए वे एक प्रेरणा बनते हैं. ऐसा ही प्रशांत भट्ट भी एक प्रेरणा बन चुका है. प्रशांत को बधाई देते हुए उनको आगे के भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनायें दी. इस दौरान सुंदरी कंडवाल ने भी कहा हमारे पड़ोस का बच्चा NDA में निकला है तो इससे बड़ी ख़ुशी और क्या हो सकती है ? मूल रूप से चमोली जिले के रहने वाला है भट्ट परिवार.  प्रशांत के माता पिता दोनों एम्स  में कार्यरत हैं. प्रशांत के घर में उनकी दादी और छोटी बहन है. प्रशांत का सपना था सेना में अधिकारी बन कर देश सेवा करने का. जिससे उन्हूने पूरा किया. अपने चौथे प्रयास में उन्हूने यह परीक्षा पास की. 303 वीं रैंक प्राप्त हुई है प्रशांत को. जल्द ही सेना में ट्रेनिंग के लिए जायेंगे प्रशांत भट्ट.

Related Articles

हिन्दी English