ऋषिकेश : राज्य निर्माण सेनानियों ने जल संस्थान एवं यूपीसीएल अधिकारियों को दी चेतावनी, सुधरें नहीं तो आन्दोलन



ऋषिकेश : उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक आवश्यक बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल में आहुत की गई. बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा भी हुई है. जैसे परिसीमन. भू कानून. मूल निवास. 10% क्षैतिज आरक्षण. चिन्हीकरण, एक समान पेंशन आदि विषयों पर चर्चा की गई. साथ ही ऋषिकेश में पानी के बढ़ते हुए बिलों पर भी चर्चा हुई. जल संस्थान द्वारा लोगों को अनाप-शनाप बिल दिए जा रहे हैं. तथा वसूली की जा रही है. ऐसे ही बिजली के बिलों में भी बहुत गड़बड़ियां पाई जा रही है. राज्य निर्माण सेनानियों ने जल संस्थान एवं यूपीसीएल के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा यदि इनका निस्तारण नहीं किया गया. तो राज्य निर्माण सेनानी आंदोलन करने को बाध्य होंगे. जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग व सरकार की होगी.
राज्य निर्माण सेनानियों ने यह भी कहा कि शहर व ग्रामीण इलाकों में आए दिन चोरी चकारी हो रही है. जिसका पुलिस गंभीरता से संज्ञान नहीं ले रही है. ऐसे लोगों का भंडाफोड़ पुलिस कब करेगी ? ऋषिकेश पुलिस तत्काल संज्ञान ले नहीं तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी आंदोलन किया जाएगा. उक्त अवसर पर डी एस गुसाईं, गंभीर मेवाड़, बलबीर सिंह नेगी, गुलाब सिंह रावत, सत्य प्रकाश ज़ख्मोला, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह, नेगी प्रेम सिंह रावत जगदीश प्रसाद भट्ट बृजेश डोभाल मायाराम उनियाल जुगल किशोर बहुगुणा बेताल सिंह धनाई विशंभर दत्त डोभाल रामेश्वरी चौहान विमल बहुगुणा कुसुम लता शर्मा जया डोभाल मुन्नी ध्यानी जयंती नेगी शकुंतला नेगी चीता कंडवाल सुशील शर्मा लक्ष्मी कठैत पूर्णिमा बडोनी यशोदा नेगी उषा गुप्ता रविंदर कौर सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी तथा संचालन डी एस गुसाईं ने किया.