ऋषिकेश :राज्य निर्माण सेनानियों की हुई बैठक, रजत जयंती पर 6 से 9 नवंबर तक होंगे भव्य कार्यक्रम

ऋषिकेश : राज्य निर्माण सेनानियों की एक आवश्यक बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्ण जयंती हॉल में आहूत की गई. बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती के शुभ अवसर पर राज्य निर्माण सेनानियों द्वारा 6 नवंबर 2025 से 9 नवंबर 2025 तक कार्यक्रम किए जाएंगे. कार्यक्रमों में भाषण प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता एवं रंगारंग कार्यक्रम अपनी संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक प्रोग्राम भी किए जाएंगे. उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष डी एस गुसाईं ने बताया कि इस बार राज्य सरकार भी रजत जयंती को जिला अस्तर से लेकर तहसील स्तर तक भव्यता से मनाएगी. गुसाई ने कहा कि उक्त अवसर पर राज्य निर्माण सेनानी सरकार शासन प्रशासन का पूरा सहयोग भी किया जाएगा.

उन्होंने राज्य सरकार को बधाई देते हुए कहा की सरकार प्रशासन एवं राज्य निर्माण सेनानियों की की सहभागिता से पूरे उत्तराखंड में यह कार्यक्रम जनता के लिए भी एवं राज्य निर्माण सेनानियों के लिए बहुत बड़ा शुभ अवसर है. उन्होंने सभी राज्य निर्माण सेनानियों से अनुरोध किया है कि जिले स्तर पर तथा तहसील स्तर पर प्रत्येक राज्य निर्माण सेनानी अपनी उपस्थिति भी दर्ज करवाएं. तथा कार्यक्रम का लाभ भी उठाएं. उन्होंने यह कहा कि सरकार ने जो राज्य निर्माण सेनानियों को सम्मान पत्र तथा सम्मानित करने का जो कार्यक्रम रखा इसके लिए हम सरकार को बधाई देना चाहते हैं. यह कार्यक्रम पूरे उत्तराखंड के लिए एक मील का पत्थर साबित होने वाला है. जिन 42 शहादतों के कुर्बानियां तथा संघर्षों से यह राज्य बना था, उनको ऐसे अवसर पर याद करना बड़ी सौभाग्य की बात है. सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि उक्त अवसर पर शहीद परिवारों को भी सम्मानित किया जाएगा. एवं जो बुजुर्ग तथा अस्वस्थ आंदोलनकारी है उनको उनके घर जाकर सम्मानित किया जाएगा. इसलिए राज्य निर्माण सेनानियों ने ऐसे ही शुभ अवसर पर निर्णय लिया कि हम तीन दिन तक लगातार कार्यक्रम करते रहेंगे. बैठक में मुख्य रूप से समिति के प्रदेश अध्यक्ष डी एस गुसाईं. गंभीर मेवाड़. बलवीर सिंह नेगी. युद्धवीर सिंह चौहान. राजेंद्र कोठारी. बेताल सिंह, मायाराम उनियाल. जुगल किशोर बहुगुणा उमेश कंडवाल विशंभर दत्त डोभाल बृजेश डोभाल हरि सिंह नेगी जगदीश प्रसाद भट्ट मती रामेश्वरी चौहान मती सरोजिनी थपलियाल उर्मिला डबराल विमल बहुगुणा प्रेमा नेगी रविंद्र कौर जय डोभाल पूर्णिमा भट्ट सोमवती पाल अंजू गैरोला सतीश्वरी बिष्ट सटेश्वरी मनोरी शशि डोभाल अंजू गैरोला रेखा दशामाना सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे बैठक की अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी तथा संचालन डी एस गुसाईं ने किया.



