ऋषिकेश : राज्य आन्दोलनकारियों ने किया याद राजेश रावत और दीपक वालिया को, दी श्रधान्जली

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्ण जयंती हॉल में हुई.  बैठक में देहरादून करनपुर गोलीकांड में शहीद हुए राजेश रावत एवं जोगीवाला में शहीद हुए दीपक वालिया को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. 
बैठक के दौरान,  वक्ताओं ने कहा कि जिस उत्तराखंड राज्य की परिकल्पना उन शहीदों ने की थी. वह आज भी कोसों दूर है….राज्य बनने के 25 साल बाद भी राज्य आंदोलन कार्यों को अपने हक्क के लिए सड़कों पर संघर्ष करना पड़ा है. वक्ताओं ने यह भी कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन तीन चार चार बार एक समान पेंशन तथा चीनी कारण आज कई मांगों पर मंचों से घोषणा कर चुके हैं. लेकिन बावजूद उसके धरातल पर अभी भी कुछ नहीं हुआ. जबकि मुख्यमंत्री की घोषणा अपने आप में एक शासनादेश होता है. सहमति के बाद भी अभी तक शासनादेश जारी ना होना बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यमंत्री  धामी  से अनुरोध है जो आप पूर्व में घोषणा कर चुके हैं. उनको तत्काल शासनादेश जारी करते हुए अमल में लाया जाए.
बैठक में मुख्य रूप से राज्य निर्माण सेनानी शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष  डीएस गुसाईं, गंभीर सिंह मेवाड़, बलवीर सिंह नेगी, गुलाब सिंह रावत, उमेश कंडवाल, बृजेश चौहान, चंदन सिंह पवार, विशंभर दत्त डोभाल, प्रेम सिंह रावत, उर्मिला डबराल, चंद्रमा भट्ट रविंदर कौर जय डोभाल रेखा देवी सोमवती पाल अंजू गैरोला शकुंतला नेगी यशोदा नेगी उमा बडोनी बडोनी सहित कई लोग मौजूद थे.  बैठक की अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी तथा संचालन डीएस गुसाईं ने किया.

Related Articles

हिन्दी English