ऋषिकेश : राज्य आन्दोलनकारियों ने मसूरी गोलीकांड में जान गँवा चुके CO उमाकांत त्रिपाठी को शहीद का दर्जा देने की मांग की



ऋषिकेश : तीर्थनगरी में मंगलवार को यानी २ सितम्बर को मसूरी गोलीकांड के ६ शहीदों को याद किया गया. राज्य आन्दोलनकारियों में डीएस गुंसाई ने जानकारी देते हुए बताया, उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों (राज्य आन्दोलनकारी) की एक बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्ण जयंती हॉल में आहूत की गई. बैठक में 2 सितंबर 1994 को मसूरी गोली कांड में शहीद हुए छह राज्य आंदोलनकारी की शहादत पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
शहीद हुए राज्य आंदोलनकारी में बेलमती चौहान, हंसा धनाई, बलबीर सिंह नेगी, धनपत सिंह, मदन मोहन ममगाईं, राय सिंह बंगारी. इस दौरान, शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उक्त अवसर पर उत्तराखंड में कई जगह दैविक आपदा आ रही है. उसे पर भी चिंता व्यक्त की गई की उत्तराखंड राज्य में देवी आपदाओं का बार-बार आना अच्छे संकेत नहीं है. बैठक में सरकार से मांग की गई है कि 1994 में मसूरी गोली कांड में शहीद हुए पुलिस के CO उमाकांत त्रिपाठी को शहीद का दर्जा दिया जाए. उक्त अवसर पर बैठक में डीएस गुसाईं, गंभीर सिंह मेवाड़, विक्रम भंडारी, रूकम पोखरियाल, महेंद्र सिंह, मोहन सिंह असवाल, युद्धवीर सिंह चौहान, गुलाब सिंह रावत, जगदंबा प्रसाद भट्ट, बृजेश डोभाल, आशु डंगवाल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, उमेश कंडवाल, सरोज डिमरी, रामेश्वरी चौहान, कुसुम लता शर्मा, उर्मिला डबराल, सरोजिनी थपलियाल, शीला ध्यानी, सुशीला पोखरियाल, जयंती नेगी, शकुंतला नेगी, विन्देश्वरी मनोरी, रविंद्र कौर, अंजू गैरोला, शशि बंगवाल, चंद्रमा बोडोनी सहित कई लोग मौजूद रहे. बैठक के अध्यक्षता चंदन सिंह पंवार तथा संचालन डी एस गुसाईं ने किया.