ऋषिकेश : उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर राज्य आंदोलनकारी विद्या मंदिर आचार्य कांता प्रसाद देवरानी का हुआ सम्मान

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : आवास विकास के विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में आयोजित हुआ राज्य स्थापना दिवस पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत एवम जय कुमार तिवारी(समाज सेवी),कमलेश चौबे (समाज सेवी), देवेन्द्र दत्त तिवारी (समाज सेवी) ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।

ALSO READ:  ऋषिकेश: आयुर्वेद विभाग ने गंगा आरती के साथ त्रिवेणी घाट पर आयोजित किया योग शिविर, किया योगाभ्यास

कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य कांता प्रसाद देवरानी को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी में अपना योगदान देने के लिए उनको सभी अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।साथ ही समाज में उत्कृष्ट कार्य व समाज सेवा के लिए जय कुमार तिवारी, कमलेश , देवेन्द्र को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम में एन. एस एस अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए।कार्यक्रम में कांता प्रसाद देवरानी ने राज्य के आंदोलन के समय हुई अपनी बीती गाथा को व्यक्त किया ।कार्यक्रम में जय कुमार तिवारी ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की सभी को बधाई दी व कहा कि शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा संस्कार को भी मजबूत कर रहा है विद्या मंदिर।संदीप कुमार के चले कार्यक्रम संचालन में उपप्रधानाचार्य सतीश चौहान, रामगोपाल रतूड़ी,प्रवेश कुमार,अजीत रावत, नागेंद्र पोखरियाल,आरती ,रजनी, रीना , नरेन्द्र खुराना ,कर्णपाल बिष्ट मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English