ऋषिकेश : आध्यात्मिक सूफी गायक पद्मश्री कैलाश खेर पधारे परमार्थ निकेतन…कैलाशा बैंड ने परमार्थ गंगा तट पर बिखेरा जादू

ख़बर शेयर करें -
  • पद्मश्री कैलाश खेर के अद्भुत व अनूठे संगीत पर मंत्रमुग्ध हुये योगी
  • अन्तराष्ट्रीय योग महोत्सव, परमार्थ निकेतन में आज की शाम आध्यात्मिक सूफी संगीत को समर्पित
  • कैलाश खेर की मखमली आवाज़ और कैलाशा बैंड की थाप पर थिरके योगी
  • ऊँ नमः शिवाय, हरे रामा-हरे कृष्णा, हर-हर महादेव की प्रवाहित की गंगा
  • लव यू इन्डिया; लव यू ऋषिकेश से गूंजा स्वर्गाश्रम
ऋषिकेश : अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के तीसरे दिन आध्यात्मिक सूफी गायक पद्मश्री कैलाश खेर और कैलाशा बैंड के अनूठे व अद्भुत अंदाज पर विश्व के अनेक देशों से आये योगी मंत्रमुग्ध हुये। कैलाशा बैंड ने आज परमार्थ गंगा तट पर संगीत की धूम मचायी।जैसे ही कैलाश खेर ने महाशिवरात्रि के अवसर पर लाॅच किये गीत ’’केदारा’’ ’’पदमासन में ध्यान लगाये कौन-सब देख रहा संसारा’ को गाया सभी मंत्रमुग्ध हो गये। सभी हर-हर शिव शम्भू, जय जय केदार गाने लगे। यह दिव्य संगीत केदारनाथ धाम को समर्पित है। अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के अवसर पर ‘‘केदारा संगीत’’ को पुनः लाॅच भी किया।

Related Articles

हिन्दी English