ऋषिकेश : योगनगरी (YNR) से मुजफ्फरपुर बिहार के लिए कल (11 ) और 14 को स्पेशल ट्रेन चलेगी, पूर्वांचल के लोगों को होगी मदद

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने भी आम लोगों के लिए सुविधा के तहत स्पेशल ट्रेनों चलने का निर्णय लिया है। ऐसे में लोगों को टिकट मिलना मुश्किल होता है। जो ट्रेन हैं उनमें पहले से टिकट बुक हो चुकी होती है। ऐसे में स्पेशल ट्रेन चलाकर आम जन को राहत देने का काम रेलवे कर रही है। यह स्पेशल ट्रैन 11 को जाएगी 12 को पहुंचेगी, 13 को वहां से चलेगी और 14 को पहुंचेगी ऋषिकेश।

ALSO READ:  ऋषिकेश : विधानसभा अध्यक्ष, मध्यप्रदेश सरकार,  नरेन्द्र सिंह तोमर का सपरिवार का परमार्थ निकेतन में आगमन, मना जन्म दिन

योगनगरी रेलवे स्टेशन (YNR) ऋषिकेश से बिहार के मुजफ्फरपुर तक स्पेशल ट्रेन चलेगी। ताकि पूर्वांचल के रहने वाले लोग खास तौर पर दीपावली, छठ का पर्व मना सकें। योगनगरी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर जीएस परिहार ने जानकारी देते हुए बताया, 11 नवम्बर को स्पेशल ट्रेन चलेगी ऋषिकेश के योगनगरी रेलवे स्टेशन दोपहर 1 बजे। 19 डिब्बे इसमें होंगे। 15 कोच सामान्य यानी जनरल कैटेगरी के होंगे। बाकी 3 कोच स्लीपर के होंगे। पूर्वांचल क्षेत्र के काफी संख्या में ऋषिकेश में रहते हैं। खास बात है जनरल डिब्बे काफी हैं। ऐसे में रिजर्वेशन करने की जरुरत नहीं है। केवल तीन डिब्बे स्लीपर लगाए हैं।

ALSO READ:  मंदिर का पुजारी गिरफ्तार युवती का यौन शोषण करने के आरोप में

Related Articles

हिन्दी English