ऋषिकेश : विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने 111 जरूरतमंदों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 9 लाख रूपये के चेक वितरित किए

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने 111 जरूरतमंदों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 9 लाख रूपये के चेक वितरित किए.

इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से यह धनराशि दी गई हैl उन्होंने कहा है कि विधवा, विकलांग एवं कमजोर वर्ग को यह सहायता दी जाती है ताकि प्रत्येक समुदाय अपने जीवन का भरण पोषण कर सकें l अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित चेक वितरण कार्यक्रम के अवसर पर कहा है कि कोरोना काल के दौरान उन्होंने आम जनमानस के लिए एक लाख से अधिक मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया ताकि आम जनमानस कोरोना के प्रभाव से बच सकेंl अग्रवाल ने कहा है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए यह छोटी सी धनराशि बड़ी राहत का काम कर सकती है उन्होंने कहा है कि आत्मनिर्भरता के साथ स्वयं को खड़ा करने की जरूरत है ताकि अपने संसाधनों से अपनी आजीविका कमा सकें l अग्रवाल ने कहा कि कोरोना का प्रभाव दिनों दिन फिर से बढ़ता जा रहा है इसलिए सचेत रहने की अत्यंत आवश्यक हैl

ALSO READ:  बीजेपी से बगावत कर नामांकन वापस लेने पर सम्मानित किया गया, अजीत गोल्डी ने भी नाम वापस लिया

इस अवसर पर ऋषिकेश विधानसभा की सह प्रभारी पूनम चौधरी, हनुमंत गढ़ राजस्थान के पूर्व नगरपालिका चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल, रामानंद अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, पार्षद सुंदरी कंडवाल, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता नेगी आरती गुप्ता, भावना, किशोर गौड, अंजना चौहान अमिता शर्मा, बबीता रावत, सचिन अग्रवाल, सत्येंद्र कुमार, सुशील शर्मा, चमन लाल आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे| कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद सीमा रानी ने किया|

Related Articles

हिन्दी English