ऋषिकेश :सोनू निगम पहुंचे ऋषिकेश पत्नी मधुरिमा संग, महंत रवि प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने गंगा पूजन कर उन्हें गोमुख का पवित्र जल भेंट किया
ऋषिकेश : प्रसिद्द प्ले बैक सिंगर सोनू निगम एवं उनकी पत्नी मधुरिमा सपरिवार तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचे. उनके आगमन पर महंत रवि प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने गंगा पूजन कर उन्हें गोमुख का पवित्र जल भेंट किया. महंत रवि प्रपन्नाचार्य जी ने बताया कि सोनू निगम के ऋषिकेश आगमन पर सर्वप्रथम उन्होंने शीशम झाड़ी स्थित घाट पर पूजा अर्चना कर गोमुख का पवित्र जल भेंट किया गया. सोनू निगम ने कहा कि “यह मेरे लिए बड़े भाग्य की बात है कि मुझे पदमश्री मिलने के बाद मुझे गोमुख का पवित्र जल संतों के हाथों से मिल रहा है, गंगा मां मुझे ऋषिकेश बुला लेती है. वह अपने परिवार के संग एक दिवसीय अपने निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. कुछ दिन पहले सोनू निगम को मिला है पद्मश्री पुरस्कार. राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें किया सम्मानित था. इस अवसर पर महंत रवि प्रपन्नाचार्य नवीन चंद्रा सिद्धार्थ आदि लोग उपस्थित थे.