ऋषिकेश :छोटे-छोटे बच्चों ने भी नारेबाजी कर छिददरवाला में अंग्रेजी शराब की उप दुकान खोले जाने के विरोध में अपनी सहभागिता निभाई

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :मामला कितना गंभीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है  धरने में अब छोटे छोटे बच्चे भी अपनी सहभागिता निभा रहे हैं. विरोध कर रहे हैं. नारेबाजी कर रहे हैं.  आपको बता दें,  छिददरवाला में अंग्रेजी शराब की उप दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामीणों का धरना तीसरे दिन भी जारी    रहा.            :  दुकान बंद कराने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं धरने में शामिल हो रही हैं।
बुधवार को शराब की दुकान के विरोध में ग्रामीण काफी आक्रोशित दिखे। ग्रामीणो का कहना कि सरकार हर हाल में यहां शराब की दुकान खुलवाना चाहती है। उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसी के बच्चे बुरी आदतों के शिकार हों। सरकार अपना मुनाफा देख रही है। वही बच्चो ने भी धरने स्थल पर पहुचकर नारेबाजी की | इस मौके पर ग्राम प्रधान चकजोगीवाला भगवान सिह मेहर ,हरदीप सैनी,मोहन सिंह, कलाम सिंह, विजय सिंह, भगवान सिंह,रविन्द्र रावत, तारा देवी, संतोषी, करम कौर, शकुंतला देवी, ममता देवी, जयकाली, रुक्मणी देवी, रेणु देवी, सरिता देवी, राधा कलूडा़, बबली देवी, कुसुम देवी, आशा गुसाईं, निशा, माया देवी, सुलोचना, अमिता कौर, गीता, बबली देवी, समा पंवार, कंचन, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English