ऋषिकेश : श्री राम तपस्थली आश्रम ब्रह्मपुरी में क्लस यात्रा के साथ शुरुवात हुई श्रीमद भागवत कथा का, देश भर से पहुंचे संत और भक्त

ऋषिकेश : शनिवार से श्रीम राम तपस्थली आश्रम ब्रह्मपुरी में श्रीमद भागवत कथा की शुरुवात हो चुकी है. इस दौरान ढोल बाजे केव साथ क्लस यात्रा निकली. श्री राम तपस्थली आश्रम सनकादिक भागवत पीठ आनन्द घाट ब्रह्मपुरी ऋषिकेश उत्तराखंड में कलश यात्रा, श्री गंगा पूजन एवं श्री मद्भागवत कथा प्रारम्भ हो चुकी है. 22 जून तक चलेगी कथा. जानकारी देते हुए महामंडलेश्वर दयाराम दास जी महाराज ने बतया, श्रीमद भागवत कथा और अमृत वर्षा सप्ताह का आयोजन हो रहा है. इसके तहत देश भर से भक्त और संत पहुंचे हैं. श्री राम तपस्थली आश्रम में. .गंगा दशहरे और निर्जला एकादशी एवं पूर्णमासी के पावन अवसर पर श्री मद्मभागवत कथा में वैदिक सनातनी देशवासी पहुंचे हैं और उनका स्वागत है. शनिवार को सबसे पहले मां गंगा किनारे कलश यात्रा से हुई शुरुवात. संतों का जमावड़ा लगा है. उनका स्वागत है. भक्त देश भर से पहुंचे हैं. उनका स्वागत है. इस अवसर पर विश्व शांति के लिए प्राथना भी की जायेगी. 22 जून को हवन और भंडारा किया जाएगा.