ऋषिकेश : शिवानी गुप्ता जाएँगी पुर्तगाल खेलने, भागीरथी पब्लिक सीनियर से. स्कूल और रोटरी क्लब आया मदद को

ऋषिकेश : तीर्थ नगरी ऋषिकेश की कराटे कोच शिवानी गुप्ता को शिवालिक भागीरथी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल टिहरी विस्थापित काॅलोनी के प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान व रोटरी क्लब ऋषिकेश के तत्वधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शिवानी गुप्ता को प्रतियोगिता में खेलने के लिए प्रोत्साहन सहायता प्रदान की गई।
महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त के गुर सिखाने वाली शिवानी गुप्ता को सहायता प्रदान की। आपको बता दें, शिवानी गुप्ता पुर्तगाल में आयोजित 17 नवंबर से 27 दिसंबर 2023 वाको वर्ल्ड सीनियर एंड मास्टर्स किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही है। शिवानी गुप्ता एक मध्यम वर्गीय परिवार से आती है। उसी को देखते हुए विद्यालय परिवार व रोटरी क्लब ने शिवानी गुप्ता को ₹26,153 रूपए सहायता दी गई। शिवानी गुप्ता विगत वर्षों से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नि: शुल्क प्रशिक्षण देती है। शिवानी गुप्ता उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर कई बार पदक जीतकर तीर्थ नगरी के साथ साथ राज्य और देश का का गौरव बढ़ाया है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो० संजय अग्रवाल ने कहा तीर्थ नगरी की बेटी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने जा रही है, प्रतियोगिता शुल्क में सहायता प्रदान की है,सभी को बेटी की मदद के लिए आगे आना चाहिए।इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो० संजय अग्रवाल, सचिव रो०संजीव शर्मा,राकेश अग्रवाल, विघालय प्रबंधक लक्ष्मण चौहान, दीपक भारद्वाज, अक्षत चौहान, नवीन नेगी आदि रहे।