ऋषिकेश :40 वर्षों से परेशानी का सबब बने ‘ट्रांसफार्मर’ हुआ शिफ्ट, वार्ड नंबर 36 अमित ग्राम का मामला, लोगों ने ली राहत की सांस
ऋषिकेश : स्थानीय पार्षद वीरेंद्र सिंह रमोला ने बताया, गुमानीवाला क्षेत्र के वार्ड नंबर 36 अमित ग्राम में गली नंबर 29 में 40 वर्षों से सड़क पर ट्रांसफार्मर लगा हुआ था. जिससे वहां पर ट्रैक्टर व् छोटे वाहनों की आवाजाही में बहुत परेशानी होती थी. कई बार ट्रैक्टर टकराकर ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट भी हुआ. जिनके घर के सामने ट्रांसफार्मर लगा हुआ है लक्ष्मी प्रसाद जोशी वे बहुत परेशान थे. शुक्रवार को 40 सालों से जो समस्या थी गली नंबर 29 में वह समस्या कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा समस्या का निदान किया गया. रमोला ने कहा, मैं अपने अमित ग्राम की सम्मानित जनता की ओर से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का हृदय से धन्यवाद करता हूं, आभार व्यक्त करता हूं. क्योंकि आप के माध्यम से ट्रांसफॉर्मर शिफ्ट हुआ. इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे और मैं धन्यवाद करता हूं. बिजली विभाग के एक्शन एसडीओ और जेई ब्रह्मपाल का जिन्होंने सहयोग किया उनका भी पार्षद रमोला ने आभार ब्यक्त किया.
इस मौके पर मेरे सहयोगी पूर्व सैनिक मोर सिंह रावत, पूर्व सैनिक विनोद सेमवाल, अजय उपाध्याय, हंसराज बडोनी, रमेश बडोनी, लक्ष्मी प्रसाद आदि लोगों ने ख़ुशी जाहिर की है.