ऋषिकेश : ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज अपने दो दिवसीय प्रवास पर योग नगरी पहुंचे, संतों से आहवान किया कि अपने व्यवहार में सरल और तरलता लाएं

महापौर अनिता ममगाईं ने तीर्थनगरी के लोगों की तरफ से शंकराचार्य जी का स्वागत किया

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज अपने दो दिवसीय प्रवास पर योग नगरी ऋषिकेश पहुंचे। यहां पहुंचने पर महामंडलेश्वरों, संतों एवं स्थानीय लोगों द्वारा उनका स्वागत किया गया।

ऋषिकेश में अपने पहले कार्यक्रम में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने स्वामीनारायण घाट में गंगा के दर्शन किये। इस मौके पर ऋषिकेश की मेयर अनिता  मंमगाई ने नगर वासियों की ओर से शंकराचार्य का आभिनंदन किया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को शंकराचार्य स्वामी आविमुकातेश्वरानंद सरस्वती ने कर्म और भाग्य को परिभाषित करते हुए कहा कि भाग्य फलित होता है। उन्होंने बसुदेव और नंद का उदाहरण दिया। गंगा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गंगा जल स्पर्श मात्र से ही सभी राग द्बेष से मुक्त हो जाते हैं। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि गंगा जल और सामान्य जल में अंतर है। कहा कि पानी के प्रछालन से शरीर की गंदगी दूर होती है लेकिन गंगा जल मन के मैल को धोती है। उन्होंने संतों से आहवान किया कि अपने व्यवहार मे सरल और तरलता लाएं। राग द्बेष से दूर रहकर आदर्श प्रस्तुत करें और समाज का मार्गदर्शन करें।

ALSO READ:  ऋषिकेश : निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (NGA) में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

इस अवसर पर स्वामीनारायण आश्रम के सुनील भगत ने शंकराचार्य का स्वागत एवं अभिनंदन किया। महामंडलेश्वर अभिषेक चैतन्य हरिद्वार के महंत प्रेमानंद शास्त्री ज्योतिर्मठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद ,स्वामी सहजानंद ,ब्रह्मचारी श्रवणानंद, ज्योर्तिमठ के मीडिया प्रभारी डॉ बृजेश सती, ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत के अध्यक्ष उमेश सती,अजय पांडे, कार्यक्रम के सह संयोजक रवि प्रपन्नाचार्य, दीपक शर्मा, स्वामीनारायण आश्रम के पीआरओ सौरभ राणा कोटी, जोशीमठ के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रकाश रावत, शिक्षक संघ अध्यक्ष नरेन्द्र मैथाणी, स्वामी उत्तमानंदभक्तिकिशोर मौजूद रहे।

ALSO READ:  हृषिकेश बसंतोत्सव, मटकी फोड़ प्रतियोगिता में दिखा युवाओं का जोश

Related Articles

हिन्दी English