ऋषिकेश: श्री भरत मंदिर आगमन पर मंदिर के मंहतों की ओर से ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का पादुका पूजन एवं अभिनंदन किया गया

ऋषिकेश : भरत मंदिर आगमन पर मंदिर के मंहतों की ओर से ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का पादुका पूजन एवं अभिनंदन किया गया । यहां पहुंचने से पहले ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य ने भरत मंदिर में पूजा अर्चना की ।
इस अवसर पर शंकराचार्य में भरत मंदिर से संबंधित जानकारियां ली। मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, तरुण प्रपन्नाचार्य हर्षवर्धन शर्मा , मंहत रवि प्रपन्नखचार्य और सुरेन्द्र भटट ने शंकराचार्य का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर ज्योतिर्मठ प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद , मीडिया प्रभारी डॉ बृजेश सती, स्वामी सहजानंद, उमेश सती ,रमा बल्लभ भट्ट ,एलपी रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।