ऋषिकेश : स्वामी नारायण घाट पर डूबा गुजराती सेवक, स्नान करते हुए गंगा में ओझल…SDRF पहुंची (Video)
ऋषिकेश : स्वामी नारायण घाट पर एक ब्यक्ति की डूबने की खबर है. बताया जा रहा है ब्यक्ति गुजरात का रहने वाले है.नाम है प्रवीण भाई गोयनि, गुजरात के सूरत निवासी हैं.
Video————————–
स्वामी नारायणा आश्रम में सेवा करते थे प्रवीण भाई. वे सुबह के समय नहाने केलिए गंगा नदी में गए थे उसी दौरान गंगा नदी में बह गए. फिलहाल SDRF को बुलाया गया है सर्च अभियान जारी लेकिन अभी कुछ नहीं पता चल पाया है. पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी है. फिलहाल SDRF की टीम सब-इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के नेतृत्व में मौके पर पहुँच गयी है सर्च अभियान जारी है.