ऋषिकेश : चारधाम यात्रा में आये विदेशी यात्रियों के लिए हेल्प डेस्क की अलग से व्यवस्था की गयी, दिखे ख़ुश
ऋषिकेश : जैसे जैसे चार धाम यात्रा आगे बढ़ रही है. विदेशी यात्री भी पहुँच रहे हैं ऋषिकेश. ऐसे में उनको दिक्कतों का सामना न करना पड़े, उनके लिए चार धाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में हेल्प डेस्क स्थापित कर दिया है. पंजीकरण कराने के लिए अलग से व्यवस्था कर दी गई है.जर्मनी और रूस अमेरिका के कई यात्री पहुंचे हैं. अन्य देशों के भी कई यात्री आ रहे हैं. उनको इधर उधर भटकाना पड़ रहा था. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए हेल्प डेस्क के माध्यम से पंजीकरण हेतु अलग व्यवस्था कर दी गई है . कल जर्मनी और रूस के और अमेरिका के यात्रियों को नियमानुसार पंजीकरण करके भिजवाया गया है।डीएम देहरादून सोनिका ने जानकारी देते हुए बताया विदेशों से आये हुए यात्रियों को भी कोई समस्या न हो इसलिए हमने यह डेस्क डेस्क स्थापित किया है. हम चाहते हैं हर यात्री दर्शन कर जो भी चार धाम यात्रा के लिए आता है.