ऋषिकेश : छिद्दरवाला के पास अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी 

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :गुरुवार को छिद्दरवाला के पास एक खाली पड़े प्लाट में एक अज्ञात युवक का शव मिला है. शव मिलने से सनसनी मचा गयी।  कुछ दिन पहले (6 मई) को   आरती डबराल की लाश जहाँ पर मिली थी  इसी थाना क्षेत्र अंतर्गत। तीन  पानी फ्लाईओवर के नीचे, जबकि युवक की लाश देहरादून रोड पर फ्लाईओवर से छिद्दरवाला चौक पार करने के बाद  एक खाली प्लाट  में  अज्ञात    युवक की लाश मिलने से रायवाला पुलिस के लिए चुनौती  खड़ी हो गयी है. अज्ञात युवक का शव KSN होटल के पास एक खाली पड़े प्लाट में मिला है.  इधर आरती डबराल  के हत्यारोपी का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. जिसका नाम शैलेश भट्ट है. पुलिस उसी दिन से उसे खोज रही है, चीला नहर से लेकर अन्य जगहों पर उसकी खोजबीन जारी है. लेर्किन अभी कुछ सुराग नहीं लग पाया है.  उसके दोस्त को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की सूत्रों  के अनुसार अभी कुछ ख़ास सामने नहीं आया है.

ALSO READ:  पूर्व महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय रावत हुए बागी

लेकिन अब गुरूवार को जैसे ही युवक के शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी. रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर एम्स भेज दिया है.मृतक की  उम्र लगभग 30 से 35 के बीच लग रही है, ऊपर टी शर्ट पहनी हुई है नीचे जींस. शव का चेहरा बुरी हालात में था. शिनाख्त कर पाना मुश्किल है. पुलिस सूत्रों के  अनुसार उसके जेब से भी कुछ नहीं मिला है. शव भी लगभग कम से कम  3-4 दिन पुराना लग रहा है.   ऐसे में पुलिस के लिए और चुनौती हो गयी है.   पुलिस पहले ही  शैलेश भट्ट को तो खोज ही रही है.  लेकिन अज्ञात  युवक का शव  मिलने से और सनसनी मच गयी है. सूचना के मुताबिक, पीर बाबा की मजार है वहा एक महिला  हर बृहस्पतिवार को पूजा करने  आती है.  इस दौरान वहां पर बदूब आ रही थी.  तो आसपास लोगों ने बताया तो  प्लाट  अन्दर झाड़ी में शव पडा मिला. जिसकी सूचना तुरन्त ग्राम प्रधान को दी  गयी. जिस पर ग्राम प्रधान की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एम्स भेज दिया है. लोकेशन की बात करें तो हाईवे से पचास मीटर दूरी पर केएसएन होटल के समीप गाव के मार्ग पर घनी आबादी के बीच मिला है शव.सम्बंधित  मामले में  रायवाला पुलिस जांच में जुट गई है.

Related Articles

हिन्दी English