ऋषिकेश : वरिष्ठ कॉंग्रेसी रवि कुमार जैन को मध्यप्रदेश की 195 पेठलावाड जिला झबुआ विधानसभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया
ऋषिकेश : वरिष्ठ कॉंग्रेसी रवि कुमार जैन को मध्यप्रदेश की 195 पेठलावाड जिला झबुआ विधानसभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक नियुक्त होने पर नगर के कॉंग्रेसीयों ने हर्ष जताया।रवि कुमार जैन ने कहा कि, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में मुझे जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर जो भरोसा जताया है मैं उस विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।
रवि कुमार जैन कल ही पेठलावाड के लिये प्रस्थान करेंगे तथापार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी का अपना सर्वोत्तम देते हुए पार्टी को विजय बनाने का प्रयास करेंगे।ऋषिकेश कॉंग्रेस के वरिष्ठ कॉंग्रेसी ललित मोहन मिश्र ने बताया कि वरिष्ठ कॉंग्रेसी रवि कुमार जैन की क्षमताओं को देखते हुए कॉंग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने मध्यप्रदेश की पेठलावाड विधान सभा सीट का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। रवि जैन कुशल रणनीतिकार है ,मेहनती है साथ ही साथ अत्यधिक जुझारू है ।वे अपनी क्षमताओं से पेठलावाड सीट को मजबूती प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव मधु जोशी , महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह पार्षद विधानसभा प्रत्याशी जयेंद्र रमोला,पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा, पूर्व पार्षद राहुल शर्मा, आईटी के प्रदेश सचिव बृजभूषण बहुगुणा, जिला महामंत्री अभिषेक शर्मा ,कांग्रेस नेत्री उमा ओबेरॉय, सावित्री देवी ,पार्षद शकुंतला शर्मा, ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गौरव यादव गोल्डी, प्रिंस सक्सेना, कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा,गोपाल पांडेय,मीरा शर्मा,संजय शर्मा एवं आदित्य झा उपस्थित रहे।