ऋषिकेश : कांग्रेस के  कद्दावर नेता शूरवीर सिंह सजवाण ने भी ठोकी हरिद्वार सीट से दावेदारी…आगामी  लोकसभा चुनाव के लिए…देखिये क्या कहा उन्होंने 

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : कांग्रेस के बरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री  शूरवीर सिंह सजवाण ने हरिद्वार सीट से दावेदारी करने का दावा किया है. उन्हूने  ऋषिकेश प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान दावेदारी का ऐलान किया है. आपको बता दें, हरिद्वार सीट से हरीश रावत, उनके पुत्र विरेन्द्र रावत, हरक सिंह रावत  समेत कई सीनियर नेता दावेदारी कर रहे हैं. हालाँकि अभी भाजपा ने भी हरिद्वार से प्रय्ताशी की घोषणा नहीं की है. ऐसे में कांग्रेस भी वेट एंड वाच स्थित में है. ऐसे में शूरवीर सिंह सजवाण का नाम आने के बाद देखना होगा कांग्रेस किसको टिकट देती है.
सोमवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में पत्रकारों के सामने बातचीत में सजवाण ने दावा किया “मैंने पांच विधानसभा क्षेत्र में टिहरी के विस्थापितों को बसाया. विस्थापन का मंत्रालय भी मेरे पास था .तो सात विधानसभा  हो  गयी.  उस समय डोईवाला भी इसी में था.   मैं जब मंत्री था जितना मैंने काम किया उतना किसी हरिद्वार के मंत्रियों ने भी नहीं किया होगा. 160 Tube Well लगाए गए. किसानों और क्या चाहिए, कई सौ करोड़ की फ्लड कण्ट्रोल की योजनायें लाया, इसलिए मेरा फर्ज बनता है. मैंने दावेदारी की है हरिद्वार सीट से.”....आपको बता दें, शूरवीर सिंह सजवाण  उत्तराखंड राज्य में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक भारतीय राजनेता हैं। उन्होंने 1985, 1993 और 2002 में तीन विधायी चुनाव जीते। वह गांव पंचूर से ताल्लुक रखते हैं जो देवप्रयाग विधान सभा के अंतर्गत आता है। 1985 में उन्होंने देवप्रयाग विधान सभा से अपना पहला चुनाव जीता और उसके बाद उन्होंने टिहरी विधान सभा क्षेत्र से अपना दूसरा कार्यकाल जीता। उत्तराखंड राज्य के उत्तर प्रदेश से अलग होने के बाद उन्होंने 2002 में ऋषिकेश विधान सभा से पहला चुनाव जीता। वह उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। 2017 के राज्य चुनाव में उन्होंने देवप्रयाग निर्वाचन क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया, लेकिन 2019 में कांग्रेस में लौट आए।
सजवाण का कहना है, ऋषिकेश के बारे में ,  ऋषिकेश शहर में पार्किंग, सौंदर्यीकरण, कूड़ा निस्तारण, धार्मिक एवं आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा। मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में कन्या महाविद्यालय खोलना होगा। इसके अलावा महिला विकास, कुटीर एवं लघु उद्योगों की स्थापना एवं 50 प्रतिशत अनुदान प्रदान करने के लिए उनकी आवश्यकता के अनुसार। आईडीपीएल की सैकड़ों एकड़ भूमि का उपयोग करने के लिए विभिन्न उद्योगों की स्थापना कर बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी। सजवाण का ऋषिकेश ग्रामीण क्षेत्र में अच्छा खासा होल्ड माना जाता है. पिछले  विधानसभा चुनाव में ऋषिकेश सीट से  उन्हूने सजवाण ने टिकट मांगा था उस समय पार्टी ने बमुश्किल उन्हें मनाया था और टिकट जयेंद्र रमोला को दिया था.

Related Articles

हिन्दी English