ऋषिकेश : ‘सकारात्मक पत्रकारिता’ के विषय पर ब्रह्मा कुमारीज मीडिया विंग ऋषिकेश द्वारा सेमिनार आयोजित

प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय ऋषिकेश के द्वारा आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि महापौर अनिता ममगाईं रहीं

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : हरिद्वार रोड स्थित गीता नगर गली नंबर 2 में मीडिया विंग प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय ऋषिकेश के द्वारा “मूल्यनिष्ठ समाज निर्माण के लिए सकारात्मक पत्रकारिता” विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि ऋषिकेश नगर निगम की महापौर अनिता ममगाईं रहीं।इस अवसर पर पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

सोमवार को आयोजित हुए इस सेमिनार में पत्रकारों की उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए महापौर अनिता ममगाईं ने कहा मीडिया आईना दिखाता है तो मनोबल भी बढ़ाता है हमारा।उन्होंने कहा,  हमारे क्षेत्र के जहां तक पत्रकारिता की बात है तो काफी यहां पर सकारात्मक पत्रकारिता की जाती है.हमारे ऋषिकेश की मीडिया बहुत अच्छी है। यहाँ पर सहभावना की मीडिया काम करता है। जो आपके द्वारा बताया जाएगा उसका लाभ यहाँ पर मिलेगा। चौथा स्तम्भ है मीडिया जगाने का काम करता है मीडिया. साथ ही कहा ऋषिकेश की मीडिया की पहचान पूरे विश्व में है। क्योँकि देश विदेश से लोग यहाँ आते हैं।  वर्तमान में समाज में मूल्य निष्ठ पत्रकारिता का सवाल है आज के समय में महत्व इसका काफी बढ़ जाता है।महापौर अनिता ममगाईं ने कहा,सफाई की बात पर मैं आपको इंदौर शहर की बात बताती हूँ। इंदौर लगातार कई वर्षों से सबसे साफ़ शहर के तौर पर जाना जाता है। स्वच्छता में सबसे आगे। मैं वहां गयी। देखा परखा। लेकिन वहां पर जो पता लगा उसमें लोगों का अहम रोल मिला देखने को। वहां पर पार्षद, मेयर या अधिकारी नहीं बल्कि लोग जागरूक हैं। लोगों की वजह से वह शहर साफ़ रहता है। लोगों में जागरूकता होती है समाज को फ़ायदा मिलता है। साथ ही सरकारी मशीनरी को काम करने में अच्छा लगता है।

ALSO READ:  उम्र 81 और फिटनेस क्या गजब की अब दूसरों को भी दिखे रहे हैं राह रणवीर सिंह रावत

इस अवसर पर, ऋषिकेश के पत्रकारों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने अपने-अपने संबोधन में सकारात्मक पत्रकारिता का अर्थ और इसका महत्व के बारे में प्रकाश डाला सभी ने सकारात्मक पत्रकारता करने की बात कही ।पत्रकारों में आशीष डोभाल, कमल बिट्टू और विनीता खुराना ने अपने विचार रखे। डोभाल ने सकारात्मक पत्रकारिता पर प्रकाश डाला तो कमल बिट्टू ने पत्रकार की पीड़ा सामने रखी। वहीं विनीता खुराना ने पत्रकारिता को पैशन के साथ करने की बात कही। मंचासीन पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने कहा, पत्रकारिता समाज का दर्पण है।पत्रकारिता को समाजसेवा के रूप में अपनाएं युवा व्यवसायीकरण के लिए नहीं।सकारात्मक सोच से बनती हैं मूल्यपरक और कर्त्तव्य परायण पत्रकारिता।सनसनीखेज खबरें समाज और पत्रकारिता दोनों के लिए घातक।पत्रकार बन्धु सनसनी खेज खबरों से बचें।

ALSO READ:  श्री सत्य साईं अस्पताल रायवाला में मनाया गया बच्चों का जन्मोत्सव

ब्रह्मकुमारीज बहनों में बहन वैशाली ने कहा नकारात्मक खबरों को क्यों तरजीह दी जाती है ? क्यों वह वायरल होते हैं ? सकारात्मक पत्रकारिता क्यों दब रही है ?इसका समाज पर प्रभाव क्या पड़ता है इत्यादि जैसे  मुद्दों पर बहनों ने अपनी बात रखी।साथ ही उन्होंने इस दौरान ध्यान भी कराया। उपस्थित को ध्यान करने और ईश्वर का नाम लेने की बात कही। राजस्थान में माउंट आबू से आये मीडिया प्रभारी शांतनु जी ने कहा, यहाँ आकर काफी शांति मिल रही है। उन्होंने पत्रकारों को माउंट आबू आने का आमंत्रण भी दिया। साथ ही सम्बोधन में कहा लोग यहाँ के काफी अच्छे हैं। समय पर काम करते हैं। उन्होंने सकारात्मक पत्रकारिता करने पर बल दिया क्योँकि यह समाज में जाग्रति, चेतना, विकास इत्यादि का मार्ग प्रसस्त करती है।

Related Articles

हिन्दी English