ऋषिकेश : बैराज से एसडीआरएफ ने किया दिल्ली निवासी का शव बरामद, शिवपुरी में एक अन्य युवक के साथ डूब गया था सचिन
ऋषिकेश : पशुलोक बैराज में एसडीआरएफ ने एक शव निकाला है. शव की पहचान दिल्ली निवासी सचिन के रूप में हुई है. 26 जून को शिवपुरी में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के कैंप के पास दिल्ली से पर्यटकों का दल आया था घूमने जिसमें छह लोग थे. उनमें दो युवक नहाते समय गंगा नदी में डूब गए थे. उनमें से एक युवक सचिन का शव मंगलवार को बरामद कर लिया है.
एसडीआरएफ ढालवाला को सूचना मिली थी दिन में बैराज में शव दिखने की, तुरंत इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के नेतृत्व में डीप डाइविंग टीम रवाना हुई बैराज के लिए. मौके पर पहुँच कर देखा तो शव फाटक के नीचे फंसा हुआ था. काफी मशक्कत करनी पड़ी एसडीआरएफ को शव को बाहर निकालने में. हालाँकि अन्धेरा हो गया था लेकिन एसडीआरएफ ने हार नहीं मानी और कुशलता से शव को बाहर निकाल कर स्थानीय पुलिस को सौंपा. हालाँकि एसडीआरएफ को काफी मेहनत करनी पड़ी शव को बाहर निकालने में.क्योँकि शव को नहीं निकलते तो रात में पानी का लेवल बढ़ता और शव बाह सकता था या फिर उस जगह से इधर-उधर बह सकता था. इस दौरान परिजन भी आये हुए थे मौके पर. परिजनों ने शव की पहचान सचिन के रूप में की है. वहीँ, दूसरे युवक की अभी तलाश जारी है.