ऋषिकेश : SDRF द्वारा 5 स्टार होटल ताज के कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन एवं बचाव संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया


ऋषिकेश :रविवार को फाइव स्टार होटल ताज में एसडीआरएफ टीम ढालवाला द्वारा होटल कर्मियों को ट्रेनिंग दी गयी. SDRF इसंपेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक, ताज होटल, सिंहटाली ब्यासी, ऋषिकेश में होटल कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन एवं बचाव संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।प्रशिक्षण के दौरान एसडीआरएफ टीम ने कर्मचारियों को आपदा की परिस्थितियों से निपटने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी और व्यावहारिक अभ्यास कराए। इसमें विशेष रूप से निम्न बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया—
प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु :
- प्राथमिक उपचार (First Aid): घायल व्यक्ति को प्रारंभिक उपचार देने के सरल और प्रभावी तरीके।
- सीपीआर (CPR): हृदयगति या सांस रुकने की स्थिति में जीवन बचाने की महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया।
- इंप्रोवाइज्ड स्ट्रेचर बनाना: सीमित संसाधनों से तत्काल स्ट्रेचर तैयार कर घायल को सुरक्षित स्थान तक पहुँचाना।
- मूविंग और लिफ्टिंग तकनीक: घायल को सुरक्षित तरीके से उठाकर ले जाने की विधियाँ।
- भूकंप की स्थिति में बचाव: कंपन के समय खुद को सुरक्षित रखने और दूसरों की मदद करने के तरीके।
- विषम परिस्थितियों में आत्मरक्षा: कठिन परिस्थितियों में घबराए बिना खुद को सुरक्षित रखना और दूसरों को सहारा देना।
- रोप रेस्क्यू तकनीक: रस्सी का उपयोग कर ऊँचाई या कठिन स्थानों से बचाव एवं निकासी की विधियाँ।
- SDRF उपकरणों की जानकारी: आपदा के समय प्रयुक्त विभिन्न आधुनिक उपकरणों के प्रयोग और उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया।
टीम ने बताया कि उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है जहाँ समय-समय पर बाढ़, भूस्खलन, बादल फटना और भूकंप जैसी आपदाएँ आती रहती हैं। ऐसे में होटल कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक यदि पहले से प्रशिक्षित और जागरूक हों, तो किसी भी आपात स्थिति में नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है।प्रशिक्षण के दौरान होटल कर्मचारियों ने पूरी रुचि और गंभीरता के साथ प्रशिक्षण को सुना और अभ्यास में भाग लिया। कर्मचारियों ने एसडीआरएफ टीम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की जानकारी उन्हें न केवल अपने कार्यस्थल बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी मददगार सिद्ध होगी। *प्रशिक्षण में होटल ताज से सिक्योरिटी & सेफ्टी मैनेजर सूरज प्रजापति, राकेशपूनिया व स्टाफ मौजूद रहे.
प्रशिक्षण टीम-
निरीक्षक कविंद्र सजवान, विजय सिंह खरोला , रवींद्र , सुमित नेगी, अनिल कोटियाल रहे मौजूद.