ऋषिकेश : पंजाब के यात्री का खोया हुआ मोबाइल लौटाया SDRF कर्मियों ने, यात्री के चेहरे पर लौटी मुस्कान बोले ईमानदारी है देवभूमि में

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : पंजाब के यात्री का खोया मोबाइल SDRF कर्मियों को मिला और जब यात्री को लौटाया तो यात्री के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी. कहा धन्यवाद, दरअसल, सोमवार को चार धाम यात्री रजिस्ट्रेश सेंटर I S B T ऋषिकेश में रजिस्ट्रेशन के दौरान पंजाब के कपूरथला के एक यात्री निर्मल सिंह उम्र 60 वर्ष का 0pp0 मोबाइल रजिस्ट्रेशन ड्यूटी में तैनात SDRF टीम के जवानों को जमीन पर गिरा हुआ मिला. मौके पर SDRF ढालवाला की टीम तैनात थी. जवानों द्वार तुरंत लाऊडस्पीकर से जानकारी दी गयी ऐसे किसी यात्री का मोबाइल खो गया हो तो सर्म्पर्क करें करके. यात्री निर्मल सिंह  सूचना सुनने के बाद तुरंत टीम के पास आकर मोबाइल के बारे में पूछने लगे.

ALSO READ:  15 अगस्त की आजादी में कर रहे थे शराब तस्करी/विक्री, आबकारी की पड़ी रेड, ४ गिरफ्त में

जिनके द्वारा बताया गया कि मेरा oppo मोबाइल no. 790XXXXXXX कहीं खो गया है। टीम द्वारा जाँच पड़ताल के बाद यात्री को मोबइल दिया गया. जिस पर यात्री द्वारा SDRF टीम कर्मी अनूप रावत, सागर और संदीप गोस्वामी का धन्यबाद अदा किया गया.वहीँ यात्री ने कहा ईमानदारी है देवभूमि में. यात्री निर्मल सिंह फिर खुश हो कर यात्रा के लिए निकल गए.

Related Articles

हिन्दी English