ऋषिकेश : SDRF ने अब कुशल तैराक महिला कर्मियों को गंगा घाटों पर किया तैनात, महिलाओं की करेंगी सुरक्षा

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • कमांडेंट SDRF, मणिकांत मिश्रा की अहम पहल-कांवड़ मेले में महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु SDRF महिला कार्मिकों की संवेदनशील घाटों पर तैनाती की गयी है 

ऋषिकेश : (मनोज रौतेला)3 जुलाई 2023 से कांवड़ मेले का शुभारंभ के साथ ही अन्य राज्यों से भारी संख्या में शिवभक्त गंगाजल लेने हेतु देवभूमि उत्तराखंड पधार रहे है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत SDRF कार्मिकों को हरिद्वार, ऋषिकेश व नीलकंठ में संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है।

ALSO READ:  सर्वसम्मति से  विवेक तिवारी  को अध्यक्ष चुना ऋषिकेश बॉडी बिल्डिंग & फिटनेस एसोसिएशन ने

SDRF जवानों द्वारा अपनी कार्यकुशलता को सिद्ध करते हुए विभिन्न घाटों पर स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में आकर डूबने वाले अनेक कांवडियों का जीवन बचाया है. लगातार बढ़ती घटनाओं से एसडीआरएफ की ब्यस्तता भी बढ़ गयी है. ऐसे में विगत कुछ दिनों से राज्य में महिला शिवभक्तों का भी भारी संख्या में आगमन हो रह रहा है। कांवड़ मेले में पधार रही इन महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुगम यात्रा के दृष्टिगत मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF द्वारा अहम पहल की गई है। उनके निर्देशानुसार कांवड़ मेले में SDRF उत्तराखण्ड पुलिस की विशेषज्ञ महिला कार्मिकों को संवेदनशील घाटों पर तैनात किया गया है।एसडीआरएफ की पुरुष टीम पहले से क्षेत्र में तैनात है और वह काफी अच्छा काम कर रही है.

ALSO READ:  देहरादून : राज्य में चार साल में 26 हजार से अधिक युवाओं को मिल चुकी है सरकारी नौकरी : मुख्यमंत्री धामी

आपको बता दें,  ये विशेषज्ञ महिला कार्मिक कुशल तैराक हैं . जो महिला शिवभक्तों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में त्वरित रिस्पांस देने में दक्ष है। निश्चित ही इस पहल से सभी कांवड़िये देवभूमि से स्वर्णिम स्मृतियाँ लेकर जाएंगे।

Related Articles

हिन्दी English