ऋषिकेश : एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया को उपचार के लिए एम्स लाया गया
ऋषिकेश : एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया को एम्स लाया गया है. आज सुबह लक्सर (जिला हरिद्वार) इलाके में उनकी गाड़ी को कैंटर ने टक्कर मार दी थी. भीषण सड़क हादसे में उनके ड्राइवर पथरी निवासी गोविन्द की मौत हो गयी थी. कैंटर चालक मौके से फरार हो गया था. हादसे में संगीता कनौजिया भी घायल हुई हैं उसके बाद उनको रूड़की शिफ्ट किया गया निजी हॉस्पिटल में. वहां से ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है.
उनके भाई सौरभ कुमार का कहना है उन्हें अधिकारीयों ने फोन कर जानकारी दी उन्होंने परिजनों को दी जानकारी. उनको गर्दन में चोट गयी है काफी, एक हाथ में काफी चोट हैं, माथे पर कट हैं, वहीँ उन्होंने बताया, डॉक्टर ने उनकी हालत को देखते हुए खतरे से बाहर बताया गया है लेकिन रिकवर होने में कितना टाइम लगेगा अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. संगीता कनौजिया का परिवार ऋषिकेश का रहने वाला है उनका घर शांति नगर में है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं.
एम्स की तरफ से अपडेट–
“सड़क दुर्घटना में घायल एसडीएम लक्सर संगीता कन्नौजिया को मंगलवार को अपराह्न 3 बजे एम्स की ट्रामा इमरजेंसी में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच में बताया कि वह सर्वाइकल स्पाइन इंज्युरी से ग्रसित है, साथ ही माथे में गुम चोटें लगी हैं। चिकित्सकों ने उनकी एमआरआई आदि जांचें लिखी हैं। चिकित्सकों के अनुसार उनके वाइटल्स ठीक हैं, मगर हाथ और पैर सुन हैं। चिकित्सकों ने इसकी वजह सर्वाइकल स्पाइन इंज्युरी को बताया है, एमआरआई रिपोर्ट आने के बाद सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी”.