ऋषिकेश : काले की ढाल पर डिवाइडर पर चढ़ी स्कार्पियो दो लोग घायल

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : देर रात काले की ढाल क्षेत्र में एक स्कार्पियो डिवाइडर पर चढ़ गयी. ढलान होने की वजह से यहाँ पर अधिकतर ड्राइवर नियंत्रण खो बैठते हैं. घटना में दो लोग घायल हुए हैं, दोनों को नजदीकी हॉस्पिटल ले लाया गया है, उसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी उनको.

ALSO READ:  देहरादून जिले में 3323 राशन कार्ड, 9428 आयुष्मान कार्ड निरस्त, मुकदमा दर्ज

स्कार्पियो हरिद्वार की तरफ से ऋषिकेश आ रही थी. जैसे ही काले की ढाल पहुंची ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा कर डिवाइडर पर चढ़ गयी. ऐसे में गनीमत रही दूसरी तरफ से आता हुआ ट्रैफिक पर स्कार्पियो पलटी नहीं. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. ढलान होने की वजह से अक्सर यहाँ पर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं.नॉएडा और गाजियाबाद की तरफ से स्कार्पियो लग रही हैं जैसा नंबर से ज्ञात हो रहा है.पर्यटक सीजन होने की वजह से लोग काफी संख्या में घूमने आ रहे हैं ऋषिकेश, ऐसे में कहीं न कहीं ड्राइविंग पर नियंत्रण रखनी की जरुरत है. क्योँकि प्रत्यक्ष्दर्शियों ने बताया स्कार्पियो काफी स्पीड में थी और गनीमत रही डिवाइडर में जा कर रुक गयी और कोई इसके चपेट में नहीं आया.

ALSO READ:  बागेश्वर : कपकोट के भानी-हरसिंग्याबगड़ मोटर मार्ग और सौंग-मुनार का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे विधायक सुरेश गड़िया

Related Articles

हिन्दी English