ऋषिकेश : सरकारी स्कूल रायवाला फिर सरकारी कॉलेज ऋषिकेश से पढ़ कर बिना कोचिंग के सौरभ पाल बने कस्टम अधिकारी

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : अगर मेहनत फोकस कर के और योजना के मुताबिक़ की जाए तो सफलता आपके पैर चूमती है. यही कर दिखाया रायवाला के सौरभ पाल ने. एसएससी सीजीएल 2022 की परीक्षा में रायवाला के होनहार युवक सौरभ पाल ने सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सौरभ अत्यंत साधारण परिवार के हैं और उनके पिता आटो चालक हैं।

ALSO READ:  मुनि की रेती :महिला गंगा आरती पूर्णानंद घाट पर उत्तराखंड में आई आपदा में जान गंवाने वाले को अर्पित की भावभीनी श्रद्धाजंलि

एसएससी सीजीएल 2022 के परीक्षा परिणाम में उन्हें 1800 वीं रैंक मिली। सौरभ की बड़ी बहन नीलम पाल ने बताया कि सौरभ इस वक्त पुणे अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात हैं। नीलम के मुताबिक सौरभ ने एसएससी सीजेएल के लिए बिना किसी कोचिंग की मदद के घर पर रहकर ही तैयारी की और पहली बार में ही सफलता हासिल कर ली। सौरभ ने वर्ष 2010 में राजकीय इंटर कालेज रायवाला से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की और फिर स्नातक की पढ़ाई राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश से की है। करीब 20 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में सौरभ की माता का देहांत हो गया था। पिता ने ही उनकी व तीन बहनों की देखभाल की। ग्राम प्रधान अनिल कुमार व समाजसेवी अजय साहू ने सौरभ को क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया और घर आगमन पर उनको सम्मानित करने की बात कही है।

Related Articles

हिन्दी English